शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजनबैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर प्रखंड द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। इस दौरान शिविर में लगभग 10 यूनिट रक्तदान हुआ। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में देश के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। उन सभी जवानों की शहादत को देश आज याद कर रहा है। शहीदों की याद में आयोजित शिविर में विहिप के पदाधिकारियों ने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर उन्हें रक्तदान के महत्व की जानकारी दी। नगर मंत्री देवाशीष साहू ने बताया कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। लोगों को तीन महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। साथ ही अपने दोस्तों, संबंधियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए।नगर संयोजक निशांत अमझरे ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला मरीज को तीन यूनिट रक्त की आवश्यकता थी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा 14 फरवरी को जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में किए गए रक्तदान में से तीन यूनिट रक्त अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला मरीज के काम आया। शिविर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साहिल पारधे, शिवम राठौर, शुभम यादव, नायक, अमित गावंडे, गौरव देशमुख, निलेश दवंडे, शुभम एक्सल, दुर्गेश, अनिकेत यादव ने 10 यूनिट रक्तदान किया।Posted By: Nai Dunia News Network
Source: Dainik Jagran February 15, 2022 03:25 UTC