ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए चीन ने उठाया कदम, 2015 के बाद पहली बार घटाया रिवर्स परचेज रेट - News Summed Up

ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए चीन ने उठाया कदम, 2015 के बाद पहली बार घटाया रिवर्स परचेज रेट


ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए चीन ने उठाया कदम, 2015 के बाद पहली बार घटाया रिवर्स परचेज रेटशंघाई, रॉयटर्स। चीन के पीपुल्‍स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि उसने 7 दिन के रिवर्स परचेज रेट को 2.55 फीसद से घटाकर 2.50 फीसद कर दिया है। आपको बता दें कि पहली बार PBOC ने चार साल से पहले ऐसी कटौती की थी। यह बाजार के लिए भी एक संकेत है कि नीति-निर्माता सुस्‍त ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए तैयार हैं। PBOC के इस कदम से चीन के बॉन्‍ड मार्केट में उल्‍लास का माहौल है। पीपुल्‍स बैंक ऑफ चाइना ने यह कदम मीडियम टर्म लेंडिंग फैसिलिटी (MLF) की उधारी दर में कटौती करने के ठीक दो हफ्ते बाद यह कदम उठाया है।इन दोनों कटौतियों के बाद ऐसा लगता है कि पीपुल्‍स बैंक ऑफ चाइना अपने नए बेंचमार्क लोन प्राइम रेट (LPR) में कटौती करेगी। इसकी आधार पर ज्‍यादातर चीनी कर्जदाता अपने कर्ज की दरें तय करते हैं। PBOC यह कदम इसी हफ्ते उठा सकता सकता है ताकि देश के जिन हिस्‍सों में कर्ज की जरूरत है, वहां मदद मिल सके।विश्‍लेषकों का कहना है कि सोमवार को रिवर्स परचेज रेट में हुई अप्रत्‍याशित कटौती यह भी प्रदर्शित करता है कि चीन का केंद्रीय बैंक निवेशकों की चिंताओं को कम करने के प्रयास कर रहा है। निवेशकों को इस बात की चिंता है कि खुदरा महंगाई बढ़ने से नये राहत की उम्‍मीद कम है।सिंगापुर स्थित कॉमर्जबैंक के अर्थशास्‍त्री झोउ हाओ ने कहा कि रिवर्स रेपो रेट में कटौती इस बात का संकेत है कि आने वाले महीनों में नीतियों में बदलाव हो सकता है। आपको बता दें कि विश्‍व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था चीन की ग्रोथ रेट घटकर लगभग तीन दशक के निचले स्‍तर पर आ गई है और हालिया आंकड़े जैसे क्रेडिट ग्रोथ और औद्योगिक उत्‍पादन भी अर्थव्‍यवस्‍था में सुस्‍ती की ओर इशारा करते हैं।Posted By: Manish Mishraअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran November 18, 2019 06:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */