गैजेट डेस्क. गूगल ने अपनी सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस I/O के पहले दिन कई बड़े ऐलान के साथ पिक्सल सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स भी लॉन्च कर दिए। कंपनी ने ये भी बताया कि जल्द ही 13 कंपनियों के 21 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड Q का अपडेट मिलेगा। वहीं, गूगल असिस्टेंट में भी कई नए फीचर्स जोड़े हैं। बता दें कि डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित शोरलाइन ऐम्पिथिएटर में 9 मई तक चलेगी।
Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 04:47 UTC