प्रियंका-ममता को जवाब / सुषमा ने बशीर बद्र का शेर लिखा- दुश्मनी जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे... - News Summed Up

प्रियंका-ममता को जवाब / सुषमा ने बशीर बद्र का शेर लिखा- दुश्मनी जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे...


Dainik Bhaskar May 08, 2019, 11:13 AM ISTममता बनर्जी ने कहा था- मोदी को लोकतांत्रिक थप्पड़ मारने का मन करता हैसुषमा ने ममता को याद दिलाया बशीर बद्र का शेरप्रियंका गांधी ने मोदी को दुर्धाेधन जैसा अहंकारी बताया थासुषमा ने कहा- अहंकार की पराकाष्ठा उस दिन हुई जब राहुल ने राष्ट्रपति का अध्यादेश फाड़ानई दिल्ली. प्रियंका जी - आज आपने अहंकार की बात की. मैं आपको याद दिला दूँ की अहंकार की पराकाष्ठा तो उस दिन हुई थी जिस दिन राहुल जी ने अपने ही प्रधान मंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह जी का अपमान करते हुए राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश को फाड़ कर फेंका था. कौन किसको सुना रहा है ? — Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 7, 2019ममता ने मोदी को झूठा प्रधानमंत्री कहाममता ने कहा था, ‘‘मैंने ऐसा झूठा प्रधानमंत्री नहीं देखा। जब चुनाव आते हैं तो राम नाम जपने लगते हैं।’’ ममता ने आगे कहा, ‘‘पांच साल पहले उन्होंने अच्छे दिनों की बात की थी, लेकिन बाद में नोटबंदी कर दी। वह संविधान भी बदल देंगे मैं भाजपा के नारों में विश्वास नहीं रखती। पैसा मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता, लेकिन जब नरेंद्र मोदी बंगाल आकर कहते हैं कि तृणमूल लुटेरों से भरी पड़ी है तो मुझे उन्हें लोकतांत्रिक थप्पड़ (चुनाव में हराकर जवाब देने का) मारने का मन हुआ।’’सुषमा ने याद दिलाया बशीर बद्र का शेर


Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 04:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */