ताजा मामला गुरुग्राम के जमालपुर का है, जहां शुक्रवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने गांव के दो घरों पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार की और मौके से फरार हो गए. गनीमत यह रही कि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में किसी को कोई चोट नहीं आई. जांच के बाद थाना बिलासपुर पुलिस अपने साथियों के साथ घरों पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि लेनदेन के मामले में उसने गोलियां चलवाने की वारदात को अंजाम दिलवाया था. आरोपी के खिलाफ उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के चाचा के घर में घुसकर लड़ाई झगड़ा व मारपीट करने के संबंध में एक अभियोग वर्ष 2017 में भी दर्ज है.
Source: NDTV June 14, 2019 18:21 UTC