Hindi NewsLocalPunjabJalandhar53.23 Crore Sanction For Tanda Road Railway Under Bridge In Jalandhar, Lamma Pind Jandusingha Will Be Four LaneAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपगुड न्यूज: जालंधर में टांडा रोड रेलवे अंडर ब्रिज के लिए 53.23 करोड़ की मंजूरी, लम्मा पिंड-जंडूसिंघा राेड होगी फोर लेनजालंधर 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकटांडा रोड फाटक, जिसके बंद होने से लोगों को परेशानी होती है।टांडा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां पर रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) बनाने के लिए पंजाब इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (PIDB) ने 53.23 करोड़ की मंजूरी दे दी है। इस RUB के साथ लम्मा पिंड- जंडूसिंघा को फोर लेने और फिल्लौर-अपरा व फगवाड़ा-दोसांझ मुकंदपुर रोड की भी मरम्मत की जाएगी।DC घनश्याम थोरी ने बताया कि अमृतसर-दिल्ली ट्रैक पर टांडा रेल फाटक में काफी ट्रैफिक जाम रहता था। इसी साल जनवरी में यहां पर रेलवे अंडरब्रिज बनाने की योजना बनी थी। रेल अफसरों से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की चेयरमैनशिप वाले PIDB को फंड के लिए प्रपेाजल भेजा गया था।टांडा फाटक पर बनने वाला यह रेलवे अंडरब्रिज 350 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा होगा। इसके दोनों तरफ सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। उन्होंने भरोसा दिया कि इसे समयबद्ध तरीके से शुरू कर पूरा किया जाएगा। इससे लोगों को जल्द राहत मिलेगी।
Source: Dainik Bhaskar May 12, 2021 10:07 UTC