गुजरात / राहुल ने कहा- अंबानी-अडानी जैसे मित्रों का कालाधन सफेद करने के लिए मोदी ने 2000 के नोट चलाए - News Summed Up

गुजरात / राहुल ने कहा- अंबानी-अडानी जैसे मित्रों का कालाधन सफेद करने के लिए मोदी ने 2000 के नोट चलाए


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उद्योगपतियों की मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मोदी केवल उद्योगपतियों के चौकीदार हैं। उन्होंने अंबानी और अडानी जैसे अपने उद्योपगति मित्रों का कालाधन सफेद करने के लिए 500 और 1000 के नोट बंद कर 2000 रुपए के गुलाबी नोट चलाए। इन नोटों के जरिए कालाधन आसानी से बदला गया।राहुल शुक्रवार को गुजरात के तापी के बाजीपुरा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने कहा कि वे खुद किसानों और गरीबों के चौकीदार बन गए हैं। उन्होंने कहा, मोदी ने लोगों से तकलीफ सहने की बात कही थी, लेकिन उनके पास से पैसे छीन लिए। ईमानदार लोगों को बैंकों के सामने लाइन में लगा दिया।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के पांच करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए देने की उनकी पार्टी की न्याय योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है। इसके जरिए गरीबी को समाप्त किया जाएगा।उन्हाेंने कहा कि मोदी ने दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने, सबके खाते में 15 लाख रुपए डालने और किसानों को फसल की बेहतर कीमत दिलाने के तीन वादे किए थे।राहुल ने कहा, न्याय योजना और किसानों की कर्ज माफी पर सवाल खड़ा करने वाली मोदी सरकार ने 10 से 15 बड़े उद्योगपतियों का साढे़ तीन लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया पर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''एक तरफ अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे अरबपति बैंकों का बड़ा कर्ज पचा जाने के बावजूद जेल में नहीं हैं। ये लोग लंदन में आनंद उठा रहे हैं। दूसरी तरफ 20 हजार रुपए जैसी छोटी रकमों के लिए किसानों को जेल में डाला जा रहा है। यह गलत है।


Source: Dainik Bhaskar April 19, 2019 12:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */