गुजरात / तबीयत बिगड़ी तो पहचान छिपाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए पीएम मोदी के 81 वर्षीय चाचा - News Summed Up

गुजरात / तबीयत बिगड़ी तो पहचान छिपाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए पीएम मोदी के 81 वर्षीय चाचा


Dainik Bhaskar May 09, 2019, 12:29 PM ISTसोसायटी में भी किसी को नहीं पता कि कांतिलाल के भतीजे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकांतिलाल पिछले 15 सालों से सूरत के अडाजण में बेटे के साथ रह रहेसूरत. यहां सिविल अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाचा अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने खुद की पहचान छिपाने की कोशिश की, ताकि पीएम के रिश्ते की बात सार्वजानिक न हो, लेकिन अस्पताल में पूछताछ के दौरान मामला सामने आ ही गया। वे जहां रहते हैं, वहां पर भी किसी को यह नहीं बताया कि पीएम उनके भतीजे हैं। फिलहाल, हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।सामान्य जीवन जी रहा है मोदी परिवारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई और अन्य परिजन ज्यादातर सामान्य जीवन जी रहे हैं। अहमदाबाद में रह रहे परिवार में किसी की तबीयत खराब होती है तो वह सिविल अस्पताल में इलाज कराते हैं। सूरत के पाल अडाजण के रुद्र रेजिडेंसी में रहने वाले 81 वर्षीय कांतिलाल मोदी रिश्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाचा हैं। कुछ समय पहले मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी की पत्नी का निधन हो गया था, तब कांतिलाल उनके अंतिम संस्कार में गए थे। तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई।बुधवार को भर्ती हुए अस्पताल मेंकांतिलाल बुधवार काे यूरिनल इंफेक्शन पॉब्लम होने पर सिविल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में बताया कि सुगर लेबर 223 और ब्लड प्रेशर 150 है। उन्हें मेडिसिन से सर्जरी विभाग में रेफर कर एडमिट कर लिया गया है। फिलहाल, उनकी हालत सामान्य है।पीएम बनने के बाद माेदी से नहीं मिल पाए हैंकांतिलाल ने बताया कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब मिलना-जुलना होता था। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनसे नहीं मिल पाए हैं। उन्हाेंने बताया कि 15 साल से अपने बेटे के साथ सूरत में रह रहा हूं। मैंने अभी तक किसी को नहीं बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी मेरे भतीजे हैं। हम भी दूसरे लोगों की तरह सामान्य जीवन जीते हैं।अस्पताल अधीक्षक ने फोन करके पूछा हालचालसिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. गणेश गोवेकर को जब यह जानकारी नहीं मिली थी कि पीएम मोदी के चाचा का इलाज यहां हाे रहा है, तो उन्होंने फोन करके हालचाल लिया। अधीक्षक ने डाॅक्टराें काे अच्छी तरह से इलाज करने का निर्देश दिया है।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2019 06:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */