Dainik Bhaskar May 09, 2019, 12:36 PM ISTपढ़ाई को लेकर तनाव में थी छात्रा, 7 मई को हॉस्टल में खाया था जहर10वीं और 12वीं में अच्छे अंकों से पास हुई थी विनीताइंदौर. 7 मई को जहर खाने वाली छात्रा की बुधवार रात मौत हो गई। वह जावरा कंपाउंड स्थित एक हॉस्टल में रहकर कंपनी सेकेट्री की तैयारी कर रही थी। जहर खाने की बात पता चलने पर उसे उसकी बहन अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में पढ़ाई के तनाव की वजह से जान देने की बात सामने आई है।संयोगितागंज थाने के एसआई बीएस चौहान ने बताया कि विनीता पिता व्यास जी जावरा कंपाउंड स्थित एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसने 7 मई को जहर खाने पर एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसकी बुधवार रात को मौत हो गई।विनीता के चाचा लक्ष्मी ठाकुर ने बताया कि 21 वर्षीय विनीता मूलत: महेश्वर की रहने वाली थी। विनीता 10वीं और 12वीं में टॉपर भी रही थी। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसकी बहन भी यहीं रहती थी। उसने अपनी बहन को पढाई को लेकर तनाव में रहने की बात बताई थी।
Source: Dainik Bhaskar May 09, 2019 06:38 UTC