प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को कहा कि अगर पाकिस्तान भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात' होती. मोदी ने कहा कि शरद पवार कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि मोदी क्या करेंगे. उन्होंने गुजरात की जनता से लोकसभा चुनाव की सभी 26 सीटों पर भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा, ‘मेरे गृह राज्य के लोगों का कर्तव्य है कि ‘धरती के पुत्र' की देखभाल करें, गुजरात में सभी 26 सीटें मुझे दीजिए. इसका जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि पायलट को पकड़ने के बाद विपक्ष ने इस पर उनसे जवाब मांगना शुरू कर दिया. बता दें, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार को ही खत्म होने वाला है.
Source: NDTV April 21, 2019 08:43 UTC