गुजरात में कल 140 से 165 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से आ सकता है 'वायु', स्कूल-कॉलेज बंद - News Summed Up

गुजरात में कल 140 से 165 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से आ सकता है 'वायु', स्कूल-कॉलेज बंद


खास बातें गुजरात सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट 13 जून की सुबह आएगा वायु चक्रवात 140-150 से 165 किमी प्रति घंटा तक की हो सकती है रफ्तारअरब सागर में हवा के कम दबाव की स्थिति गहराने के कारण उत्पन्न चक्रवात ‘वायु' (Cyclone Vayu) महाराष्ट्र से उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ रहा है. (@Indiametdept) June 11, 2019मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, सुदूर समुद्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र तेजी से बनने के कारण ‘वायु' के 13 जून को गुजरात के तटीय इलाकों पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है. इसकी गति 140 से 150 किमी से 165 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. साथ ही बंदरगाहों को खतरे के संकेत और सूचना जारी करने को कहा गया है.


Source: NDTV June 12, 2019 02:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...