गुजरात: भरूच के हॉस्पिटल में लगी आग से 20 लोगों की मौत, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर दुख जताया - News Summed Up

गुजरात: भरूच के हॉस्पिटल में लगी आग से 20 लोगों की मौत, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर दुख जताया


गुजरात: भरूच के हॉस्पिटल में लगी आग से 20 लोगों की मौत, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर दुख जतायागुजरात के भरुच जिले में पटेल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। इसमें 20 लोगों की मौत की खबर है। केंद्र के ट्रस्टी ज़ुबेर पटेल बताया कि यह न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे भरूच के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।भरूच, एएनआइ। गुजरात के भरूच शहर के पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल में बनाए गए कोरोना केयर वार्ड में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। देखते- देखते आग की लपटें अस्पताल के आईसीयू वार्ड तक पहुंच गई। भीषण आग को देख आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। आग की चपेट में हॉस्पिटल के कई मरीज आ गए। सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसमें 20 लोगों की मौत की खबर है। इसमें मरीज और स्टॉफ शामिल हैं। राज्य सरकार ने पीड़ितों में से प्रत्येक के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर दुख जताया।It's an unfortunate incident not only for us but for entire Bharuch. With Police & admn's help, we could shift patients to other hospitals. 14 patients & 2 staff nurses lost their lives in the incident: Zuber Patel, trustee of the COVID care centre in Bharuch where fire broke out pic.twitter.com/O0Z3ClTXhv — ANI (@ANI) May 1, 2021जानकारी के अनुसार, भरूच शहर के पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल में यह घटना शुक्रवार रात करीब 12.30 हुई। भरूच स्थित पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में अचानक आग लग गई। माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी। बताया गया है कि जिस जगह आग लगी, वहीं पर आईसीयू वार्ड था। आग तेजी से फैली। इस कारण मरीजों को बाहर निकालने का बहुत कम समय मिला। जब तक मरीजों को बाहर निकाला जाता, इस दौरान काफी मरीज आग की लपटों में घिर चुके थे।वहीं कोविड केयर सेंटर में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। तमाम पु​लिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हॉस्पिटल में फंसे लोगों को बचाने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए भरूच में कोविड देखभाल केंद्र के ट्रस्टी ज़ुबेर पटेल बताया कि यह न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे भरूच के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस और लोगों की मदद से हम रोगियों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर रहे हैं। घटना में मरीजों और स्टाफ नर्सों की जान गई है।I express my condolences to the patients, doctors and hospital staff who lost their lives in the fire accident at Bharuch Hospital. The state government will provide assistance of Rs 4 lakh to the families of each of the victims of the accident: Gujarat CM Vijay Rupani pic.twitter.com/pVoCnUX16I — ANI (@ANI) May 1, 2021पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जतायापीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भरूच के एक अस्पताल में आग लगने से जानमाल के नुकसान से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भरुच, गुजरात के एक अस्पताल में आग लगने की दुर्घटना से अत्यंत दुःखी हूं। इस हादसे में जान गँवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।राज्य सरकार करेगी परिजनों को 4 लाख रुपये की मददगुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि मैं मरीजों, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भरूच अस्पताल में आग हादसे में अपनी जान गंवाई। राज्य सरकार दुर्घटना के पीड़ितों में से प्रत्येक के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 01, 2021 02:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */