दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन। 3 मई से शुरू होगा राजधानी में 18 से 44 साल उम्र वालों का टीकाकरण। दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सिजन खत्म होने से अब तक हुई 12 की मौत। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, एक लाख 41 हज़ार 384 करोड़ रुपये की हुई कमाई। सनराइज़र्स हैदराबाद ने IPL के आने वाले मैचों के लिए डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को बनाया कप्तान01 May 2021, 11:28:08 PM ISTअपना फ्री ट्रायल स्टार्ट करें Navbharat Gold members get all these benefits Exclusive Podcasts & audio stories in your own Hindi languageUnlimited access to all editions of NBT E-paperAd Free Experience across all your devices. Download Audio and Listen on the Go! Special Offers and Exciting Times Reward Points. यह भी सुनें या पढ़ें : न्यूजकास्ट 30 अप्रैलयह भी सुनें या पढ़ें :विवेकानंद ने कहा था- सत्य एक ही होता है, भले ही उसे हजार तरीकों से बताया जाए।आवाज़ : अक्षय शुक्लायह भी सुनें या पढ़ें : न्यूजकास्ट 30 अप्रैलयह भी सुनें या पढ़ें : न्यूजकास्ट 29 अप्रैल'सबसे ज़्यादा ज़रूरी यह है कि कम से कम जो फैमिली है और जो पैरंट्स हैं, वे बच्चों से बात करें और उन्हें समझाएं कि सिचुएशन बहुत डिफिकल्ट ज़रूर है, लेकिन एक होप दिखाना, एक होप देना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने यह ज़रूर निश्चित करना है कि बच्चों का रूटीन न डिस्टर्ब हो, सोने का, खाने का।'कोरोना काल में बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने के बारे में यह कहना है डॉक्टर प्रीति सिंह का, जो पारस हॉस्पिटल की सीनियर साइकॉलजिस्ट और साइकोथेरेपिस्ट हैं। पूरी बात सुनते हैं कुछ देर में, उससे पहले एक नज़र आज की ताजा खबरों पर।दिल्ली में एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन, 3 मई से 18+ को लगेगी वैक्सीनदिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान। वहीं, 3 मई से शुरू होगा राजधानी में 18 से 44 साल उम्र वालों का टीकाकरण। सीएम ने वैक्सीन की साढ़े चार लाख डोज़ मिलने की दी जानकारी।दिल्ली : बत्रा अस्पताल में ऑक्सिजन ख़त्म होने से 12 की मौतदिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सिजन खत्म होने से अब तक हुई 12 की मौत। करीब डेढ़ घंटे के लिए बिना ऑक्सिजन सपोर्ट के थे 230 कोरोना मरीज़। मरने वालों में अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर भी शामिल। एक हफ्ते में दूसरी बार हॉस्पिटल में हुई ऑक्सिजन खत्म होने की घटना।GST कलेक्शन ने अप्रैल में की 1.41 लाख करोड़ की रेकॉर्ड कमाईअप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़े सारे रेकॉर्ड। एक लाख 41 हज़ार 384 करोड़ रुपये की हुई रेकॉर्ड कमाई। कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद व्यवसायों ने समय पर किया बकाया भुगतान। सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को राहत मिलने की उम्मीद।IPL : डेविड वॉर्न की जगह केन विलियमसन बने हैदराबाद के कप्तानसनराइज़र्स हैदराबाद ने IPL के आने वाले मैचों के लिए डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को बनाया कप्तान। टीम मैनेजमेंट ने स्पष्ट नहीं किया कारण। 2016 में IPL विजेता रही हैदराबाद इस सीज़न में पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे।ख़बरें काम कीDGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ायाDGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ाया। वंदे भारत मिशन और ट्रैवल बबल वाली फ्लाइट्स पर नहीं लागू होगी पाबंदी। साथ ही, 31 मई तक घरेलू उड़ानों का किराया नहीं बढ़ा सकेंगी एयरलाइंस।अमेरिका ने 4 मई से भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाया बैनअमेरिका ने 4 मई से भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाया बैन। देश में कोरोना के नए और खतरनाक वैरिएंट्स को देखते हुए किया फैसला। इससे पहले जो बाइडेन प्रशासन ने अडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को वापस लौटने की दी थी सलाह।आज का सबसे बड़ा न्यूज़ पॉइंट है, कोरोना का बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर। पूरी तस्वीर समझने के लिए बात करते हैं पारस हॉस्पिटल की सीनियर साइकॉलजिस्ट और साइकोथेरेपिस्ट डॉक्टर प्रीति सिंह से।इतिहास में आज का दिन1886 में मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत।1897 में स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। 1960 में महाराष्ट्र और गुजरात अलग-अलग राज्य बने। 2011 में आतंकी संगठन अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की पुष्टि।मौसम समाचारउत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम। आंधी चलने के साथ हल्की बौछार पड़ने का अनुमान। वहीं, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के आसार।आज का सुविचारस्वामी विवेकानंद ने कहा था- सत्य एक ही होता है, भले ही उसे हजार तरीकों से बताया जाए।आवाज़ : अक्षय शुक्लामेरा सुझाव
Source: Navbharat Times May 01, 2021 01:52 UTC