गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने राज्य के मंत्री गणपत वसावा के बयान पर असहमति जताई है. खास बातें गणपत वसावा ने पीएम नरेंद्र मोदी को 'गुजरात का शेर' कहा राहुल गांधी को 'पूंछ हिलाने वाला कुत्ते का पिल्ला' कहा रूपाणी ने वसावा को संयम बरतने की सलाह दीगुजरात के मंत्री गणपतसिंह वसावा पीएम मोदी और राहुल गांधी की तुलना करते हुए दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ही नहीं राज्य के सीएम विजय रूपाणी की निंदा के भी पात्र बन गए. उनकी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ही नहीं बल्कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी निंदा की है. वसावा इससे पहले कांग्रेस के कुछ समर्थकों के इस दावे को लेकर निशाना साध चुके हैं कि गांधी ‘‘भगवान शिव के अवतार'' हैं. विवादित बयान : गुजरात के मंत्री ने पीएम मोदी को 'शेर' कहा, राहुल गांधी पर की बेहद अभद्र टिप्पणीकांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि वसावा की टिप्पणी दिखाती है कि बीजेपी को गुजरात के लोगों ने खारिज कर दिया है.
Source: NDTV April 20, 2019 14:37 UTC