वायुसेना / विंग कमांडर अभिनंदन की पोस्टिंग श्रीनगर एयरबेस से बाहर की गई, वीर चक्र के लिए भेजा नाम - News Summed Up

वायुसेना / विंग कमांडर अभिनंदन की पोस्टिंग श्रीनगर एयरबेस से बाहर की गई, वीर चक्र के लिए भेजा नाम


Dainik Bhaskar Apr 20, 2019, 09:26 PM ISTकमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से पाक का एफ-16 मार गिराया थामिराज 2000 के पायलटों के नाम वायु सेना मेडल के लिए भेजे गएनई दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पोस्टिंग श्रीनगर एयरबेस से बाहर कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने यह कदम कमांडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। सेना ने उनका नाम वीर चक्र के लिए भी भेजा है। 12 मिराज 2000 पायलट के नाम भी वायु सेना मेडल के लिए भेजे गए हैं। अभिनंदन ने मिग 21 से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था, जबकि मिराज 2000 के पायलट्स ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों पर बमबारी की थी।नए स्थान पर हुई कमांडर की पोस्टिंगसरकारी सूत्रों के मुताबिक कमांडर अभिनंदन के पोस्टिंग ऑर्डर आ चुके हैं। श्रीनगर से बाहर पश्चिमी क्षेत्र में किसी एयरबेस पर अभिनंदन की पोस्टिंग होगी। एक बार फिट हो जाने के बाद उन्हें विमान उड़ाने की अनुमति मिल जाएगी। सेना में दिए जाने वाले शौर्य पुरस्कारों में परम वीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र का नाम आता है।पुलवामा के बाद हुई थी एयरस्ट्राइकपुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर 14 फरवरी को फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था।पाक ने एफ-16 से घुसपैठ की कोशिश कीभारतीय वायुसेना के द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना के द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की गई। पाक के एफ-16 विमानों को भारतीय वायुसेना ने मिग-21 के बूते खदेड़ा। इस दौरान पायलट अभिनंदन पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में गिर गए। 1 मार्च को पाक के अफसरों ने वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन को भारत को सौंपा।


Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 14:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */