गांजा बेचने वाला पकड़ाया: पुड़िया खरीदने सादा वर्दी में पहुंची पुलिस तो देखकर लगा भागने, पुलिस ने पकड़ा तो साढ़े आठ किलो गांजा जब्त - News Summed Up

गांजा बेचने वाला पकड़ाया: पुड़िया खरीदने सादा वर्दी में पहुंची पुलिस तो देखकर लगा भागने, पुलिस ने पकड़ा तो साढ़े आठ किलो गांजा जब्त


Hindi NewsLocalMpGwaliorMorenaWhen The Police Arrived In Plain Uniform To Buy Pudding, They Started Running Away, When The Police Caught It, Eight And A Half Kilograms Of Ganja Came In The Hold. गांजा बेचने वाला पकड़ाया: पुड़िया खरीदने सादा वर्दी में पहुंची पुलिस तो देखकर लगा भागने, पुलिस ने पकड़ा तो साढ़े आठ किलो गांजा जब्तमुरैना 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकगांजे के साथ कोतवाली थाना पुलिसशहर में शराब और गांजे की तस्करी बढ़ गई है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने साढ़े आठ किलो गांजे के साथ युवक को पकड़ा है। आरोपी बाहर से गांजे की सिल्ली मंगवाता था। उससे छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता था। जब वह पुड़िया बेच रहा था। सिविल ड्रेस में पुलिस पहुंची और पुड़िया मांगी। उसे शक हो गया और भागने लगा। इस पर तुरंत पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, एक व्यक्ति अवैध गांजे की सिल्ली लेकर खड़ा है। वह उसमें से छोटी-छोटी पुड़िया बना रहा है। वह वनखंडी रोड स्थित जिम चौराहे के पास खड़ा है। टीआई ने मुखबिर की सूचना पर टीम वनखंडी रोड पर भेजी। टीम में सिविल ड्रेस में कुछ पुलिस वाले शामिल थे।वह लोग जब चौराहे के पास जाकर उस युवक से बोले कि माल है। वह युवक इस बात को अहसास हो गया कि यह लोग रोजाना वाले ग्राहक नहीं दिखते हैं। वह सादा वर्दी में मौजूद पुलिस वालों से बोला कि कैसा माल। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ना चाहा, तो वह भागने को हुआ, लेकिन भाग नहीं सका।पुलिस ने उसके थैले को जब खोला, तो उसमें गांजे की सिल्ली मिली। उसके बाद उसे थाने में लाया गया। बरामद गांजे की कीमत करीब 85 हजार रुपए बताई जा रही है।50 रुपए तक बेचता है पुड़ियापूछताछ में उसने पुलिस को बताया, वह 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक पुड़िया बेचता है। उसके पास अधिकतर ऑटो वाले, ई-रिक्शा चालक आते हैं। कभी-कभार कारवाले भी सम्पन्न लोग उससे गांजा ले जाते हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 11:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */