Hindi NewsLocalBiharCriminals Fired Bullet On Truck Driver In Katihar; Truck Driver Treatment In Hospitalकटिहार में युवक को मारी गोली: ट्रक ड्राइवर ने लूट का किया विरोध तो अपराधियों ने पेट में मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्तीकटिहार 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकअस्पताल में घायल युवक।कटिहार जिले के बरा बाजार में एक युवक से पैसे लूटने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक तौकीर यूपी का रहने वाला है।घायल ड्राइवर ने क्या कहापेशे से ट्रक ड्राइवर तौकीर ने बताया कि वह कटिहार भाड़ा का पैसा लेने आए हुए थे। उन्हें 50,000 भाड़े का पैसा भी मिला था। जिसे लेकर वापस जा रहे थे। इसी दौरान बड़ा बाजार के समीप एक बाइक पर दो युवक उसके समीप पहुंचे और उससे पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर एक युवक ने पैकेट से पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी। गोली उसके पेट पर लगी और वहीं पर गिर गए।जांच में जुटी पुलिसगोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान दोनों युवक बाइक लेकर फरार हो गए। फिलहाल इस घटना में युवक से पैसे की लूट नहीं हुई है। लेकिन गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल है और सदर अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 11:03 UTC