गर्मी की छुट्टियों में IRCTC करवा रही है हिमालय की सैर, जानिए क्‍या है ऑफर - News Summed Up

गर्मी की छुट्टियों में IRCTC करवा रही है हिमालय की सैर, जानिए क्‍या है ऑफर


गर्मी की छुट्टियों में IRCTC करवा रही है हिमालय की सैर, जानिए क्‍या है ऑफरनई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सभी लोग गर्मियों के मौसम में घूमने का प्लान बनाते हैं, जिसमें कुछ लोगों को हिल स्टेशन पर जाना पसंद होता है तो कुछ लोगों को समुद्र की बीच पर, लेकिन आप भी हिल स्टेशन जाने का प्लान बना रहे हैं तो पूर्वी हिमालय का टूर आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। ईस्ट हिमालय की पहाड़ियां देखने लायक बेहद शानदार जगह है। भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ग्राहकों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें बागडोगरा से लेकर हिमालय की सैर की जा सकती है। यह टूर दिल्ली एयरपोर्ट से शुरू होगा और बागडोगरा हवाई जहाज से पहुंचेगा और उसके बाद पूर्वी हिमालय की सैर के बाद वापस दिल्ली आकर खत्म होगा।पैकेज का नाम: दिल्ली बागडोगरा दिल्लीडेस्टिनेशन कवर: इस टूर में दौरान बागडोगरा, पूर्वी हिमालय, कलिम्पोंग, गंगटोक और दार्जिलिंग की लोकप्रिय जगहों, दार्शनिक स्थलों और खूबसूरत पहाड़ियों की सैर शामिल है।इन दिन शुरू होगा टूर: 23-मई-2019, 28-मई-2019 और 08-जून-2019टूर में कुल सीटें23 मई, 2019- 24 सीटें28 मई, 2019- 18 सीटें08 जून, 2019- 24 सीटेंरूट फ्लाइट प्रस्थान आगमनदिल्ली-बागडोगरा UK-725 07:55 पर 10:00 परबागडोगरा-दिल्ली UK-726 14:10 पर 16:30 परटूर का किरायातारीख प्रति व्यक्ति प्रति व्यक्ति प्रति व्यक्ति प्रति व्यक्तितारीख ट्विन शेयरिंग ट्रिपल शेयरिंग चाइल्ड(5-11) चाइल्ड(4)23.05.19 32480रुपये 30540रुपये 26650रुपये 19700रुपये28.05.19 32590रुपये 30640रुपये 26760रुपये 19800रुपये08.06.19 32480रुपये 30540रुपये 26650रुपये 19700रुपयेपैकेज में शामिलइस टूर में हवाई जहाज का इकोनॉमी क्लास का आने-जाने का टिकट मिलेगा। टूर के दौरान रोज डिनर और ब्रेकफास्ट मिलेगा। दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग के डीलक्स होटल में रूम बुक होगा। मील प्लान की बात की जाए तो इस टूर में नाश्ता और डिनर शामिल है, लेकिन लंच नहीं मिलेगा। ट्रांसफर और साइटसीइंग के लिए एसी एसयूवी होगी। इस टूर के साथ टूर में सभी परमिट और टैक्स शामिल हैं और टूर मैनेजर की सुविधा भी मिलेगी।पैकेज में ये चीजें नहीं हैं शामिलगंगटोक बस स्टेंड से होटल के लिए ट्रांसपोर्ट के लिए गेस्ट को खुद पे करना होगा।रूमें अन्य किसी भी सुविधा जैसे, रूम हीटर, कपड़े धुलाई, टेलिफोन कॉल, मिनरल वॉटर, सॉफ्ट ड्रिंक, राफ्टिंग, जॉय राइड और टॉय ट्रेन आदि के लिए खुद पैसे देने होंगे। गाइड चार्ज और एंट्रेंस फीस खुद देनी होगी।टूर कैंसल करने पर ऐसे लगेगी पेनल्‍टीटूर शुरू होने से 21 दिन पहले 30 फीसद चार्ज देना होगा।टूर शुरू होने से 21-15 दिन पहले 55 फीसद चार्ज देना होगा।टूर शुरू होने से 14-8 दिन पहले 80 फीसद चार्ज देना होगा।टूर शुरू होने से 7-0 दिन पहले 100 फीसद चार्ज देना होगा।टूर कुछ इस प्रकार है:दिन 1: दिल्ली-बागडोरा-कलिम्पोंग (कार से यात्रा लगभग 85 किमी / 3 घंटे)दिन 2: कालिम्पोंग - गंगटोक (कार से यात्रा लगभग 100 किमी / 3 घंटे)दिन 3: त्सोमंगो झील और बाबा हरभजन सिंह स्मारक के लिए यात्रादिन 4: दार्जिलिंग के लिए गंगटोक पर्यटन स्थलों की सैरदिन 5: दार्जिलिंग स्थानीय दर्शनीय स्थल की सैरदिन 6: दार्जिलिंग-बागडोरा-दिल्ली टूर खत्मलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sajan Chauhan


Source: Dainik Jagran May 14, 2019 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */