1 /5 ऐसे कर्मों से जाना पड़ता है नर्क मेंहिंदू धर्म में कर्मों के अधार पर मृत्यु के बाद स्वर्ग और नर्क लोक जाने की बात की गई है। यही नहीं कौन से कर्म करने से व्यक्ति को स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है और कौन से कर्म करने से नर्क लोक प्राप्त होता है यह भी विस्तार से बताया गया है। बता दें कि गरुड़ पुराण में इसका उल्लेख मिलता है। इसमें भगवान विष्णु ने कर्मों और उनके आधार पर मृत्यु के बाद के लोक प्राप्ति की बात बताई है। तो आइए जानते हैं कि गरुड़ पुराण के अनुसार वे कौन से कर्म हैं, जिनके चलते नर्क भोगना पड़ता है?
Source: Navbharat Times June 11, 2020 07:07 UTC