बेबसी / आर्थिक तंगी से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार के पास मां के इलाज के लिए नहीं पैसे, रेणुका शहाणे ने फेसबुक पर मांगी मदद - News Summed Up

बेबसी / आर्थिक तंगी से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार के पास मां के इलाज के लिए नहीं पैसे, रेणुका शहाणे ने फेसबुक पर मांगी मदद


दैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 01:04 PM ISTस्वरागिनी, इस प्यार को क्या नाम दूं, दीया और बाती हम, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो और घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नुपुर अलंकार आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। उनकी दोस्त रेणुका शहाणे ने एक फेसबुक पोस्ट में इस बात का जिक्र करते हुए लोगों से नुपुर की आर्थिक मदद करने की अपील की है।बीमार मां के इलाज के लिए नहीं हैं पैसे: रेणुका ने फेसबुक पर लिखा, 'मेरी प्यारी दोस्त और एक्ट्रेस, नुपुर अलंकार इन दिनों आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही हैं क्योंकि दुर्भाग्य से उनका सारा पैसा पीएमसी बैंक में फंस गया है। नुपुर अपनी बीमार मां की देखभाल कर रही हैं, जिसके लिए वह एक्टिंग और आल्टरनेट थेरेपी के जरिए पैसे कमा रही थीं। लॉकडाउन की वजह से उनका काम बंद हो गया।रेणुका ने आगे लिखा, 'उनकी मां को अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत है। मैं उनकी मां के अकाउंट डिटेल शेयर कर रही हूं। आपसे जो भी हो सके मदद करें। मेरा भरोसा करें कि जब तक जरूरत नहीं होगी नुपुर किसी से मदद नहीं मांगेंगी, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं। धन्यवाद।'रेणुका ने इसके साथ अकाउंट डिटेल भी शेयर किए। इस पोस्ट पर नुपुर ने रेणुका को धन्यवाद देते हुए उन्हें एंजल कहा।रेणुका की फेसबुक पोस्ट।पीएमसी बैंक घोटाले में फंस गए पैसे: इससे पहले पिछले साल नुपुर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर लेनदेन समेत कई तरह के प्रतिबंध लगने के बाद उनके पैसे फंस गए क्योंकि उनके अकाउंट इसी बैंक में हैं।नूपुर ने बातचीत में बताया था, 'घर में पैसे न होने और बैंक अकाउंट्स फ्रीज होने की वजह से मेरे पास ज्वैलरी बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। यहां तक कि मैंने अपने एक साथी एक्टर से 3000 हजार रुपए लिए। अब तक दोस्तों से 50 हजार रुपए उधार ले चुकी हूं।'24 सितंबर 2019 को रिजर्व बैंक ने पीएमसी को नोटिस जारी कर प्रतिबंध लगा दिया था। यह प्रतिबंध बैंक में 4,355 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय अनियमितता को देखते हुए लगाया गया था।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 06:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */