गत वर्ष अमेरिका में घुसपैठ का प्रयास करते 7,000 से ज्यादा भारतवंशी पकड़े गए - News Summed Up

गत वर्ष अमेरिका में घुसपैठ का प्रयास करते 7,000 से ज्यादा भारतवंशी पकड़े गए


वाशिंगटन, प्रेट्र। गत वर्ष अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश करते 7,720 भारतवंशी गिरफ्तार किए गए। इनमें 272 महिलाएं और 591 नाबालिग भी शामिल हैं। एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई।नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने गुरुवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2019 (अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019) में कुल 8,51,508 लोग घुसपैठ का प्रयास करते पकड़े गए। यह पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 115 फीसद ज्यादा और विगत 12 वर्षो में सबसे ज्यादा था।एनएपीए ने सूचना की आजादी (एफआइए) कानून के तहत हासिल जानकारी के आधार पर बताया कि गत वर्ष अमेरिकी सीमा पर कस्टम सुरक्षा अधिकारियों ने 7,720 भारतवंशियों को गिरफ्तार किया। वर्ष 2017 में 4,620 भारतवंशी गिरफ्तार किए गए थे। इसके अलावा वर्ष 2016 में 3,544, वर्ष 2015 में 3,019 व वर्ष 2014 में 1,663 भारतवंशी घुसपैठ के प्रयास में गिफ्तार किए गए।सतनाम सिंह ने कहा, 'अमेरिकी सीमा पर घुसपैठ की कोशिश में बड़ी संख्या में नाबालिगों की गिरफ्तारी गंभीर चिंता का विषय है।' अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर 48 क्रासिंग हैं, जबकि अवैध प्रवेश के 330 स्थान चिह्नित किए गए हैं।Posted By: Nitin Aroraडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran February 21, 2020 04:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */