Womens T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर बोलीं, केवल एक-दो प्‍लेयर्स के भरोसे नहीं जीत सकते वर्ल्‍डकप.. - News Summed Up

Womens T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर बोलीं, केवल एक-दो प्‍लेयर्स के भरोसे नहीं जीत सकते वर्ल्‍डकप..


टूर्नामेंट में टीम के पहले मैच के पूर्व कप्‍तान हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने साफ कहा है क‍ि लगातार जीत हास‍िल करने के ल‍िए सभी प्‍लेयर्स को अच्‍छा खेल द‍िखाना होगा. उन्‍होंने कहा क‍ि वर्ल्‍डकप में हम एक या दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन के भरोसा नहीं रह सकते. 2018 में खेले गए टूर्नामेंट के प‍िछले संस्करण में भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, "बीते टूर्नामेंट्स से हमने सीखा है कि जीत के लिए हम एक या दो खिलाड़ियों के भरोसे नहीं रह सकते." एक क्रिकेटर के तौर पर आप जब नहीं खेलते हो तो आप इन तरह की चीजों को याद करते हो."


Source: NDTV February 21, 2020 03:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */