खेल भास्कर ईयर एंडर 2025: सिटी अचीवर्स की बात, विश्वकप विजेता ग्रैंडमास्टर दिव्या ने बढ़ाया मान, विदर्भ बना रणजी और ईरानी ट्रॉफी विजेता - News Summed Up

खेल भास्कर ईयर एंडर 2025: सिटी अचीवर्स की बात, विश्वकप विजेता ग्रैंडमास्टर दिव्या ने बढ़ाया मान, विदर्भ बना रणजी और ईरानी ट्रॉफी विजेता


Nagpur News. महानगर की बेटी और शतरंज खिलाड़ी 19 साल की दिव्या देशमुख ने जॉर्जिया के बटुमी में आयोजित फिडे महिला शतरंज विश्वकप जीतकर ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया। फाइनल में उन्होंने हमवतन ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी को हराया। यह खिताब जीतकर वह भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर बनीं। साथ ही विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने का गौरव हासिल किया। दिव्या के शानदार प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार की ओर से उन्हें 3 करोड़ रुपए देकर सम्मानित किया गया।नेहा ढबाले (एथलीट)उपराजधानी की एथलीट नेहा ढबाले ने इस वर्ष झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व किया। नेहा का प्रदर्शन इस इवेंट में शानदार रहा। उन्होंने कई स्तर पर 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक भी जीता।अनन्या नायडू (शूटर)शूटिंग जैसे खेल को नागपुर में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली अनन्या नायडू के लिए यह साल यादगार रहा। सीनियर वर्ग में जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में अनन्या ने 10 मीटर एयर राइफल में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद कजाकिस्तान में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में अनन्या ने कांस्य पदक जीतकर नागपुर का नाम रोशन किया। वह इस वर्ष की नेशनल चैंपियन भी है। नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन भोपाल में हुई थी।सिया देवधर (बास्केटबॉल)स्थानीय शिवाजी नगर जिमखाना (एसएनजी) की बास्केटबॉल खिलाड़ी सिया देवधर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। अमेरिका में स्कॉलरशिप के साथ इस खेल की ट्रेनिंग लेने वाली सिया ने चीन में आयोजित सीनियर एशियन चैंपियनशिप में प्रदर्शन किया।विदर्भ बना रणजी और ईरानी ट्रॉफी विजेताविदर्भ ने एकबार फिर लाल गेंद की घरेलू क्रिकेट में विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए रणजी और ईरानी ट्रॉफी की चैंपियनशिप जीत ली। रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ ने केरल को अपने घर में शिकस्त दी, जबकि ईरानी ट्रॉफी में विदर्भ ने शेष भारत को हराया। विदर्भ के हरफनमौला खिलाड़ी हर्ष दुबे ने रणजी के एक सत्र में सर्वाधिक 69 विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया।


Source: Dainik Bhaskar December 31, 2025 01:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */