Hindi NewsLocalDelhi ncrLaunch Of E rickshaw Facility From Jamia Millia Metro Station To Boost Last Mile ConnectivityAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपखुशखबरी: लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए जामिया मिलिया मेट्रो स्टेशन से ई-रिक्शा सुविधा की शुरुआतनई दिल्ली 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकअब मेट्रो यात्रियों का ‘ईटीओ’ करेगी सफर को और आसानमेट्रो यात्रियों का ‘ईटीओ’ करेगी सफर को और आसान करने वाली है। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी)अब ‘ईटीओ’ से अपने यात्रियों को सफर के बाद घरों के पास तक पहुंचाएगी। डीएमआरसी के एमडी डॉ. मंगू सिंह, ने आज मैजेंटा लाइन के जामिया मिलिया मेट्रो स्टेशन से 25 ई-रिक्शा सेवाओं का शुभारंभ किया।डीएमआरसी के एमडी ने कहा कि शुरुआत में, इस स्टेशन से 25 ‘ईटीओ’ रिक्शा चलाए गए हैं जिनकी संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 50 कर दी जाएगी, जिसमें इस लाइन के दो और स्टेशनों – सुखदेव विहार और जसोला विहार शाहीन बाग को भी शामिल किया जाएगा।‘ईटीओ’ प्रातः 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगी‘ईटीओ’ ये ई-रिक्शा प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेंगे तथा आसपास के स्थानों जैसे बाटला हाउस, गफ्फार मंजिल, ओखला विहार, जाकिर नगर, हाजी कालोनी और नूर नगर व अन्य स्टेशनों के यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेंगे। इन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक चार्जिंग स्टेशन भी बनाया गया है ताकि पूरे दिन निर्बाध सेवा सुनिश्चित हो सके।जीपीएस से लैस होंगे ‘ईटीओ’जीपीएस से युक्त ये ‘ईटीओ’विशेष रूप से डिजाइन किए हैं। जिसका केबिन पूरी तरह से ढका हुआ है और सामने की ओर पूरी विंडस्क्रीन लगी है जो कि मेट्रो स्टेशनों के आसपास 3-4 कि.मी. के क्षेत्र में लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुविधा प्रदान कर सकें। इनके किराये बहुत मामूली रखे गए हैं जो पहले 2 किमी के लिए 10 रु. और उसके आगे प्रति किमी 5 रुपए है।यात्री ‘ईटीओ’ को एप व हेल्पलाइन से कर सकते है बुकपैसेंजर एप व हेल्पलाइन पर कॉल के माध्यम से ‘ईटीओ’वाहन बुक कर सकते हैं और ली गई सुविधा के लिए डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। हैल्पलाइन नंबर 18001030975 पर अथवा www.etomotors.com वेबसाइट से इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।
Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 23:46 UTC