मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के 150 कार्यकर्ताओं पर स्कूल के परिसर में खुलेआम करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा के दौरान का है. जब यह फायरिंग हो रही थी तो उसी समय किसी ने पूरे वाकये का वीडियो बना लिया था. यहां 9 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान मंगलवार रात को देशी पिस्तौल से हर्ष फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक को गिरफ्तार किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (अपराध) प्रवीण सिंह ने बुधवार को बताया कि घटना चिलुआताल थानाक्षेत्र के भगवान टोला की है.
Source: NDTV October 10, 2019 08:37 UTC