क्वारंटिन न्यूज का जोड़- - News Summed Up

क्वारंटिन न्यूज का जोड़-


- केस स्टडी- 1डीएलएफ फेज वन के एक परिवार में यूएसए से आए युवक ने बताया कि वह चौदह दिन तक एक कमरे में पूरी तरह से लॉक रहा। वह कमरे से निकला ही नहीं। सुबह- शाम खाने के लिए गेट खोलता था। परिवार वाले कमरे के बाहर खाना रख देते थे। खाना भी बिल्कुल सामान्य खाया। कभी डॉक्टर आकर ही उसकी कमरे के अंदर ही जांच कर लेते थे।- केस स्टडी- 2डीएलएफ के डी ब्लॉक में रहने वाले तीन युवक विदेश से आए। दो युवक लंदन से तो तीसरा युवक आयरलैंड से। इन तीनों ने अपने नगर निगम से पहले ही अपने आप को क्वारंटीन कर लिया। इसके बाद निगम ने यहां पर नोटिस चस्पा किया। तीनों अलग- अलग कमरे में बंद रहे। अंदर ही टीवी देखते थे। लघु शंका व रोजमर्रा के लिए भी उनके कमरों में ही टायलेट का प्रबंध था। इस दौरान परिवार वालों के सामने कभी नहीं आए। फोन पर ही बात की।- केस स्टडी - 3सेक्टर नौ की एक सोसायटी में अपने को क्वारंटीन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह पूरे पंद्रह दिन तक कमरे में बंद रहे। इस दौरान विटामिन, मलेरिया सहित तीन प्रकार की दवाएं दी गईं। ये दवाएं तीन सप्ताह के लिए दी गई हैं। दो दिन खाना हॉस्पिटल से आया। हल्का खाना उनको दिया गया। हालांकि उनका टेस्ट नेगेटिव था। अब उनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।


Source: Navbharat Times April 07, 2020 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */