मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस (COVID-19) दो और मामले सामने आए हैं। ये दोनों यहां के केस नंबर दो (धारावी में कोरोना का दूसरा मामला) के पिता और भाई हैं। धारावी के डॉ. बालिगा नगर इलाके को सील कर दिया गया है। नए मामलों के लिए कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है। धारावी में अब तक 7 मामले सामने आ गए हैं और 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के अब तक कुल 4,421 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 3,981 लोगों का इलाज जारी है और 325 लोग ठीक हो गए हैं। 114 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के बाद जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में 354 मामले बढ़े हैं और 5 लोगों की मौत हुई है।
Source: Dainik Jagran April 07, 2020 02:13 UTC