क्रिकेट / ऋषभ पंत को गिलक्रिस्ट की सलाह, बोले- धोनी बनने की कोशिश मत करो, अपना सबसे बेहतर संस्करण बनो - News Summed Up

क्रिकेट / ऋषभ पंत को गिलक्रिस्ट की सलाह, बोले- धोनी बनने की कोशिश मत करो, अपना सबसे बेहतर संस्करण बनो


टीम में शामिल होने के बाद से धोनी से हो रही पंत की तुलनाबैटिंग, विकेटकीपिंग और रिव्यू को लेकर हो रही आलोचनागिलक्रिस्ट ने कहा- धोनी ने काफी ऊंचे मानदंड स्थापित किएDainik Bhaskar Nov 05, 2019, 07:17 PM ISTखेल डेस्क. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऋषभ पंत को अगला एमएस धोनी बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्हें अपने खेल में सुधार करते हुए खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनना चाहिए। गिलक्रिस्ट ने ये बात धोनी के साथ पंत की हो रही तुलना को लेकर कही। टीम में शामिल होने के बाद से ही बैटिंग, कीपिंग और रिव्यू लेने जैसे मामलों को लेकर पंत की लगातार आलोचना हो रही है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में भारत की हार के बाद भी गलत डीआरएस को लेकर वे फैंस के निशाने पर आ गए थे। गिलक्रिस्ट ने दोनों खिलाड़ियों की तुलना नहीं करने के लिए कहा।गिलक्रिस्ट के मुताबिक, 'मुझे लगता है कि भारतीय फैंस को उनकी (पंत) तुलना धोनी से करने की कोशिश भी नहीं करना चाहिए। धोनी ने काफी ऊंचे मानदंड स्थापित किए हैं। हो सकता है एक दिन कोई उनकी बराबरी कर ले, लेकिन शायद इसकी संभावना नहीं है।' गिलक्रिस्ट ने ये बातें पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया टूरिज्म के एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहीं।धोनी बनने की कोशिश मत करोपूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, 'ऋषभ काफी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी लगते हैं। शुरुआत में उन पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए और ना ही ये उम्मीद करना चाहिए कि वे हर दिन धोनी जैसा प्रदर्शन करेंगे।' आगे उन्होंने कहा, 'ऋषभ पंत को मेरी यही सलाह होगी कि धोनी से वो सब कुछ सीखो जो तुम कर सकते हो। धोनी बनने की कोशिश मत करो, बस सबसे अच्छा ऋषभ पंत बनने की कोशिश करो, जितना तुम कर सकते हो।'टेस्ट क्रिकेट के सामने चुनौतियां रहेंगीटेस्ट क्रिकेट के सामने आ रही दिक्कतों को लेकर उन्होंने कहा, 'इस दौर में टेस्ट क्रिकेट के सामने हमेशा चुनौतियां रहेंगी, क्योंकि तेजी से भागती दुनिया में पांच दिन का टेस्ट क्रिकेट स्वभाविक नहीं लगता। वनडे और टी20 आने के बाद भी वो जैसे तैसे बचा हुआ है। उम्मीद है टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों का जज्बा लंबे समय तक ऐसा ही रहेगा।' टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर टेस्ट मैच को महत्वपूर्ण बनाने के लिए आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप शुरू की है। ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या प्रशंसक और खिलाड़ी इसे प्रासंगिक पाते हैं।'भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भी होगा डे-नाइट टेस्टगिलक्रिस्ट ने भारत के अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे में दोनों टीमों के बीच भी डे-नाइट टेस्ट होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जब भारत अगली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगा तो डे-नाइट टेस्ट भी होगा। मैं शुरू में टेस्ट क्रिकेट में इस प्रयोग को लेकर थोड़ा अनिच्छुक था, लेकिन अब मैं देख सकता हूं कि डे-नाइट टेस्ट के सकारात्मक परिणाम टेस्ट क्रिकेट की मदद करेंगे। हालांकि भारत में ओस की वजह से कुछ परेशानी आ सकती है। ऐसे में इस बात का पता कुछ वक्त बाद लगेगा कि कौन से शहर डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी कर सकते हैं।'


Source: Dainik Bhaskar November 05, 2019 13:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */