फरीदाबाद। सेक्टर आठ थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा की दिनदहाड़े घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त छात्रा अकेली थी। उसके माता पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। हत्यारे का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। बताया जाता है कि छात्रा के शरीर पर कपड़े नहीं थे। आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।जानकारी के अनुसार सेक्टर 8 थाना क्षेत्र के एक सेक्टर में शिक्षक का परिवार रहता है। पति पत्नी दोनों सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी बड़ी बेटी पिछले हफ्ते सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की थी। जबकि बेटा अभी 10वीं क्लास का छात्र है। शुक्रवार को पति पत्नी और बेटा अपने अपने स्कूल चले गए। घर में 18 साल की बेटी अकेली थी। इसी दौरान हत्यारा घर में घुस गया और उसके सिर व गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।सूत्रों का कहना है कि छात्रा के शरीर से कपड़े उतरे पड़े थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब मृतका का भाई घर आया तो देखा कि बहन खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है। शोर मचाते हुए उसने अपने माता पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग भी जमा हो गए।
Source: Dainik Bhaskar May 17, 2019 14:26 UTC