वर्ल्ड कप क्रिकेट (Cricket World Cup) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कितनी अहमियत होगी, इस पर क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बड़ा बयान दिया है. अनुभवी क्रिकेटर युवराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम के विश्व कप में प्रदर्शन के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी अहम है क्योंकि वह मौजूदा कप्तान विराट कोहली के लिये ‘मार्गदर्शक' हैं और फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. फॉर्म को लेकर धोनी का टीम में स्थान विवाद का विषय बना हुआ है लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर सहित अन्य ने कहा है कि मैच की परिस्थितियों में उनकी परख उन्हें टीम के लिये अहम बनाती है. Ranveer Singh ने युवराज सिंह के लिए कहा ऐसा, मुंबई इंडियंस में आने की ऐसे मनाई खुशीवर्ष 2007 में विश्व टी20 के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले युवराज ने कहा, ‘इसलिये मुझे लगता है कि फैसले लेने के मामले में उनकी मौजूदगी काफी अहम है. युवराज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये खेलेंगे और उन्होंने कहा कि वह कप्तान रोहित शर्मा पर से दबाव कम करने की कोशिश करेंगे.
Source: NDTV February 09, 2019 02:37 UTC