Hindi NewsLocalChandigarhChandigarh Has The Highest Number Of Deaths After Manipur Among UTs And States With Less Than One Lakh Corona Cases. कोविड डेथ्स इन यूटी: एक लाख से कम कोरोना केसों वाले यूटी और राज्यों में मणिपुर के बाद चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा मौतें हुईचंडीगढ़ 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकअब तक चंडीगढ़ में 60,487 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और अब तक 765 लोगों की मौत हो चुकी है।स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक एक लाख से कम कोरोना केसों वाले यूटी और राज्यों में मणिपुर के बाद चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। अब तक मणिपुर में कुल 52,899 मामले कोरोना के आ चुके हैं और इनमें से 849 की मौत हो चुकी है।वहीं अब तक चंडीगढ़ में 60,487 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और अब तक 765 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले साल कोरोना की पहली लहर में चंडीगढ़ में दिसंबर 2020 तक 317 लोग अपनी जान संक्रमण से गंवा चुके हैं। वहीं इस साल जनवरी से लेकर अब तक कुल 448 की मौत कोरोना से हो चुकी है।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 10:30 UTC