कोरोना के दौरान कई तरह की कहानियां सामने आई। कोरोना वॉरियर्स यानी डॉक्टर, नर्सेज, पुलिसकर्मी… इनको दुनिया ने सलाम किया। इन्होंने फ्रंटलाइन में कोरोना से लड़कर ये बता दिया कि हमें हारना नहीं है। एक और कहानी इनकी बदौलत ही दिल जीत रही है। एक म्यूजिक टीचर को कोरोना हो गया। कई दिनों तक उन्हें आईसीयू में रहना पड़ा। अमेरिका के Utah का मामला है। वो एक महीने तक बोल नहीं पाए थे। इसी बीच नर्स ने उन्हें वायलिन लाकर दिया और आईसीयू से ही उन्होंने वायलिन बजाया।वीडियो भी किया शेयरIntermountain Healthcare ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है। Ciara Sase वो नर्स हैं जिन्होंने रिटार्यड म्यूजिक टीचर Grover Wilhelmsen को वायलिन लाकर दिया। वो बताती हैं, ‘वो एक महीने तक बोल नहीं पाए थे। मुझे बाकी लोगों से पता चला कि उन्होंने पूरी उम्र संगीत को रोज जिया है।’ इसलिए उन्होंने उन्हें वायलिन लाकर दिया।पेपर पर लिखकर बताई अपनी बातGrover को जब सियारा ने वायलिन दिया, तो वो काफी खुश हुए। उन्होंने पेपर पर लिखा, ‘मैं अस्पताल में ही इसे बजाना चाहता हूं।’ वहीं सियारा ने उन्हें कहा, ‘हमें काफी खुशी होगी कि आप यहीं वायलिन बजाएं। ये इस माहौल में काफी सकारात्मक ऊर्जा लाएगा।’सब लोगों ने सुनाअस्पताल के स्टाफ ने पहले इसको लेकर डॉक्टर्स से परमिशन ली। फिर वो अपने कुछ कर्मचारियों के साथ Grover के पास खड़ी रही। बाकी लोग खिड़की से Grover की परफॉर्मेंस देखते रहे। सियारा कहती हैं, ‘वो काफी बीमार थे लेकिन फिर भी उन्होंने वायलिन बजाया।’ सब लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस काफी एंजॉय की।Images Source: Intermountain Healthcare, Youtube
Source: Navbharat Times November 21, 2020 07:07 UTC