लखनऊ में समाजवादी पार्टी के एमएलसी अमित यादव के फ्लैट में हत्या की वारदात सामने आई है। बर्थडे पार्टी के दौरान यह हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश में लव जिहाद पर जल्द ही सख्त कानून बनाया जाएगा। जबरन धर्मांतरण पर पांच साल तथा सामूहिक धर्मांतरण कराने के मामले में 10 साल तक की सजा का प्रावधान किए जाने की तैयारी है। यह अपराध गैरजमानती होगा। उत्तर प्रदेश में छठ पर्व का धूमधाम के साथ समापन हो गया। गोरखपुर से लेकर नोएडा तक कई जगहों पर व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। प्रयागराज के फूलपुर में सरकारी देशी शराब के ठेके की शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई। बांदा के गायत्री नगर इलाके में एक सिपाही और उनकी मां तथा बहन की निर्ममता से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
Source: Navbharat Times November 21, 2020 06:56 UTC