Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadNo Deaths In 24 Hours From Corona, 177 New Cases Arrived, 152 Recovered And Reached Homeकोविड-19: कोरोना से 24 घंटे में कोई मौत नहीं, 177 नए केस आए, 152 ठीक होकर घर पहुंचेफरीदाबाद एक दिन पहलेकॉपी लिंककोरोना के 24 घंटे में रविवार को 177 नए केस आए। इस दौरान ठीक होने वाले 152 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 22684 और ठीक होने वालों का आकड़ा 21540 तक पहुंच गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 227182 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 204200 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 298 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस समय 269 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 637 पॉजिटिव मरीज घरों पर आइसोलेट हैं।
Source: Dainik Bhaskar October 19, 2020 00:34 UTC