Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadAfter Getting Bail From The Court, The Accused Is Pressurizing The Rape Victim To Change The Statementक्राइम: कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दुष्कर्म पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बना रहा आरोपीफरीदाबाद 13 घंटे पहलेकॉपी लिंककोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपी दुष्कर्म पीड़िता के घर दोबारा पहुंच कर बयान बदलने का दबाव बनाने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सारन पुलिस ने एक और केस दर्ज कर लिया है।पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि दिसंबर 2019 में अनिल नाम के व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। सारन थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। यह केस अभी कोर्ट में विचाराधीन है। इस केस में आरोपी अभी तक नीमका जेल में बंद था। लेकिन अब उसे पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।
Source: Dainik Bhaskar October 19, 2020 00:33 UTC