कोरोना से मौत का ग्राफ बढ़ा: 40 दिनों में आए सबसे कम 59 नए केस, 4 मरीजों की मौत, उधर संक्रमण कम होने के साथ व्यापारी कर रहे बाजार खोलने की मांग - News Summed Up

कोरोना से मौत का ग्राफ बढ़ा: 40 दिनों में आए सबसे कम 59 नए केस, 4 मरीजों की मौत, उधर संक्रमण कम होने के साथ व्यापारी कर रहे बाजार खोलने की मांग


Hindi NewsLocalRajasthanBarmerWith The Reduction Of Korena Infection, Traders Are Seeking To Open Markets, The Lowest 59 New Cases In 4 Days, 4 Patients Died. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना से मौत का ग्राफ बढ़ा: 40 दिनों में आए सबसे कम 59 नए केस, 4 मरीजों की मौत, उधर संक्रमण कम होने के साथ व्यापारी कर रहे बाजार खोलने की मांगबाड़मेर 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाड़मेर के व्यपारी बाजार खोलने की मांग को लेकर एडीएम को सौपते ज्ञापन।कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव केस पिछले नौ दिनों से कम होते जा रहे हैं लेकिन शुक्रवार को मौतों का आंकड़ा एकाएक बढ़ गया। वहीं बाड़मेर शहर के व्यापारियों ने दुकानें खोलने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया हैं।व्यापारियों का कहना है कि अब संक्रमण कम हो गया है। प्रशासन चार-पांच घंटे दुकानें खोलने की अनुमति दे। शुक्रवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में 59 नए कोरोना मरीज आए हैं। पिछले 24 घंटों में 4 कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी है। पिछले 40 दिनों में सबसे कम 59 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं तथा 101 मरीज रिकवर हुए हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि जिले में शुक्रवार को प्राप्त 1073 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 59 नए कोविड पॉजिटिव मरीज आए। 1014 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक्टिव केस घटकर 572 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हो गई हैं। 170 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। 101 मरीज रिकवर हुए हैं। नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15461 पॉजिटिव मरीज मिले है।व्यापारी कर रहे दुकानें खोलने की मांगजिले में संक्रमण कम होने के साथ व्यापारियों ने प्रतिबंधित दुकानें खोलने की मांग को तेज कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले डेढ माह से पूरा व्यापार ठप पड़ा है। स्टॉफ की सैलेरी, दुकान का किराया, बिजली का बिल भरना भारी पड़ रहा है।आंकड़ों में समझे कितने है मरीज भर्तीबाड़मेर राजकीय अस्पताल में 266, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 21, निजी अस्पतालों में 2 मरीज भर्ती हैं। वही कोविड केयर सेंटर बाड़मेर एमबीसी कॉलेज में 35 , बायतु में 20, सिवाना में 6, सिणधरी में 13 , धोरीमन्ना में 5, गुडामालानी में 3, गिडा में 10, चौहटन में 4, पाटौदी में 2, सेडवा 6, रामसर 2, समदडी में 1, भीयाड़ में 2, देताणी 2 , सांभरा में 2 मरीज भर्ती हैं। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 196 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 12 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 13:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */