कोरोना संक्रमितों को बड़ी राहत: जिला रेडक्रॉस सोसायटी क्वारैंटाइन मरीजों को अब घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएगी - News Summed Up

कोरोना संक्रमितों को बड़ी राहत: जिला रेडक्रॉस सोसायटी क्वारैंटाइन मरीजों को अब घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएगी


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadDistrict Red Cross Society Will Provide Oxygen Cylinders At Home To Quarantine PatientsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना संक्रमितों को बड़ी राहत: जिला रेडक्रॉस सोसायटी क्वारैंटाइन मरीजों को अब घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएगीफरीदाबाद 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकसेक्टर-10 में शहर की सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों के साथ जिला रेडक्रॉस सोसायटी एक बैठक हुई।सेक्टर-10 में शहर की सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों के साथ जिला रेडक्रॉस सोसायटी एक बैठक हुई। इसमें रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि कोरोना इतनी घातक बीमारी है कि यह मरीज के फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस सोसाइटी को नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी दी है।रेडक्रॉस सचिव ने कहा कि सामाजिक दूरी की वजह से अभी कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। जिस भी जरूरतमंद को ऑक्सीजन भरानी है, वह ऑक्सीजन एचआरवाई डॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकता है। सहसचिव बिजेंद्र सौरोत के अनुसार इसमें मरीज का जो डॉक्टर इलाज कर रहा है, उसकी पर्ची, ऑक्सीजन की जरूरत, आधार कार्ड पता सहित कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उसके बाद जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ जुड़कर समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक, राजनीतिक संगठन के साथ ऑक्सीजन घर पर ही मुहैया कराई जाएगी। ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए फरीदाबाद को विभिन्न जोन में बांटा गया है। इसके माध्यम से सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं को ऑक्सीजन पहुंचाने की जिम्मेदारी रहेगी। एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। इसमें सभी संस्थाओं को जोड़ा गया है। रविवार को पोर्टल पर 31 लोगों के आवेदन आए। इसमें 10 लोगों को सिलेंडर मुहैया करा दिया गया है। 20 को पूरा करने का बंदोबस्त किया जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2021 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */