Katihar News: बिहार में कोरोना मरीज की मौत के बाद शव को ले जाकर नदी में फेंका, VIDEO वायरल - News Summed Up

Katihar News: बिहार में कोरोना मरीज की मौत के बाद शव को ले जाकर नदी में फेंका, VIDEO वायरल


कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में भसना पुल के नीचे कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव को नदी में फेंक दिया गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए सीएस को 24 घंटे के अंदर मामले से जुड़ी जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है। जिसमें कमेटी बना कर जांच करने की बात कही गयी है। इस कमेटी में एसडीओ सदर को भी रखा गया है।जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह किसी स्थानीय नागरिक की ही डेड बॉडी थी और उन लोगों के घर के लोगों की देखरेख में ही बॉडी को नदी किनारे उनके जमीन में दफनाया गया है। हालांकि अभी तक यह संतोषजनक बात नहीं है, इसलिए पूरे मामले पर जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा। इस मामले में अगर किसी से गलती हुई है तो उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।


Source: Navbharat Times May 09, 2021 12:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */