कोरोना लूट पर एक्शन: 900 रुपए के कोविड टेस्ट के बदले 1,200 से 1,500 रुपए की वसूली, अतुल्य लैब के खिलाफ FIR की सिफारिश - News Summed Up

कोरोना लूट पर एक्शन: 900 रुपए के कोविड टेस्ट के बदले 1,200 से 1,500 रुपए की वसूली, अतुल्य लैब के खिलाफ FIR की सिफारिश


Hindi NewsLocalPunjabJalandhar1,200 To 1,500 Rupees In Lieu Of Rs. 900 Kovid Test, FIR Recommended Against Incredible LabAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना लूट पर एक्शन: 900 रुपए के कोविड टेस्ट के बदले 1,200 से 1,500 रुपए की वसूली, अतुल्य लैब के खिलाफ FIR की सिफारिशजालंधर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकपकड़े जाने के बावजूद अतुल्य लैब ओवरचार्जिंग बंद नहीं कर रहा।- प्रतीकात्मक फोटो।कोरोना की आड़ में लोगों की लूट करने वाली ग्रीन पार्क 5 स्थित अतुल्य लैब पर केस दर्ज कर लिया गया है। अतुल्य लैब कोविड के RT-PCR टेस्ट के सरकारी रेट 900 की जगह 1200 से 1500 रुपए वसूल कर रही थी। इसकी शिकायत के बाद जांच में आरोप सही साबित होने पर सहायक कमिश्नर ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। जिसमें लैब के खिलाफ एपिडेमिक डिजीज एक्ट व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज करने के लिए कहा गया है।2 बार पकड़ी गई ओवरचार्जिंग अतुल्य लैब की कोविड टेस्ट की आड़ में ओवरचार्जिंग 2 बार पकड़ी गई। पहले सरकार का रेट 450 था तो भी ज्यादा रूपए वसूले गए। इसके बाद सरकार ने RT-PCR टेस्ट का रेट बढ़ा 900 कर दिया तो अतुल्य लैब सीधे आने वाले लोगों से 1200 रुपए लेने लगी। इसके अलावा अगर सैंपल घर से कलेक्ट करती तो उसके 1500 रुपए वसूले जा रहे थे। इसकी जांच के लिए सिविल सर्जन, निगम के ज्वाइंट कमिश्नर व जिला परिवार भलाई अफसर की कमेटी ने जांच की और आरोप सही पाए।पकड़े जाने के बावजूद भी बेखौफ लैबहैरत की बात यह है कि पहली बार ओवरचार्जिंग पकड़ में आने व इसकी पुष्टि होने के बावजूद अतुल्य लैब ने लूट बंद नहीं की। सहायक कमिश्नर के मुताबिक इससे स्पष्ट है कि यह लैब बार-बार सरकार के आदेश का उल्लंघन कर रही है। इसलिए अब उसके खिलाफ केस दर्ज करना जरूरी है।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 12:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...