Hindi NewsBusinessGovt Reduces Integrated GST On Import Of Oxygen Concentrators For Personal Use To 12 Pc From 28 PcAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना पीड़ितों के लिए राहत: पर्सनल इस्तेमाल वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का आयात सस्ता होगा, सरकार ने IGST की दर घटाकर 12% कीनई दिल्ली 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकKhalsaAid की ओर से दिल्ली में कोरोना पीड़ितों को मुफ्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण किया जा रहा है।अभी तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात पर 28% IGST लगता हैगिफ्ट के तौर पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का आयात किया जा सकता हैकोरोना संकट से जूझ रहे लोगों को केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत दी है। सरकार ने पर्सनल इस्तेमाल के लिए आयात किए जाने वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पर इंटीग्रेटिड वस्तु एवं सेवा कर (IGST) में कटौती की है। सरकार ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर लगने वाले IGST को 28% से घटाकर 12% कर दिया है। यह घटी हुई दर 30 जून 2021 तक लागू रहेगी।CBIC ने दी जानकारीसेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) ने IGST में कटौती को लेकर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि पर्सनल इस्तेमाल के लिए आयात किए जाने वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पर IGST 28% से घटकर 12% हो गया है। IGST की दर में यह कटौती 30 जून 2021 तक के लिए मान्य रहेगी। इससे पहले सरकार ने मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और इससे संबंधित उपकरणों के आयात पर कस्टम ड्यूटी माफ करने की घोषणा की थी।IGST on Import of Oxygen Concentrators for personal use has been reduced from 28% to 12% to bring IGST rate on such personal imports at par with commercial imports of the same.This reduced IGST rate for imports of concentrator for personal use shall be applicable upto the 30/6/21 pic.twitter.com/mpk4lKAdSc — CBIC (@cbic_india) May 1, 2021गिफ्ट के तौर पर मंगाए जा सकते हैं ऑक्सीजन कंसंट्रेटरकेंद्र सरकार ने शुक्रवार को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को गिफ्ट के तौर पर पोस्ट या ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए आयात करने की मंजूरी दी थी। कोरोना के कारण देश में ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, गिफ्ट के तौर पर 31 जुलाई 2021 तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए जा सकते हैं।ऑनलाइन खरीद सकते हैं ऑक्सीजन कंसंट्रेटरयदि आप ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से इनकी खरीदारी कर सकते हैं। इनके अलावा अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। हालांकि, कुछ लोग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर नेबुलाइजर और ह्यूमिडिफायर्स बेचकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें।यहां से भी खरीद सकते हैं ऑक्सीजन कंसंट्रेटरवेबसाइट कीमत IMG 50 हजार से लेकर 2.95 लाख तक Tushti Store 63,333 से लेकर 1,25,999 रुपए तक Nightingales India 37,800 रुपए से लेकर 2.15 लाख रुपए तक Healthklin 35 हजार से लेकर 51 हजार रुपए तक Helthgenie 27,499 रुपए से लेकर 1,29,999 रुपए तक ColMed 34,157 रुपए से लेकर 1,06,400 रुपए तककैसे काम करते हैं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर? हमारे वातावरण में जो हवा है उसमें 21% ऑक्सीजन, 78% नाइट्रोजन और 1% दूसरी गैसें होती हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हवा से केवल ऑक्सीजन को फिल्टर करती है और नाइट्रोजन को वापस हवा में छोड़ देते हैं। इसके बाद पीड़ित को जो हवा मिलती है उसमें 90-95% तक ऑक्सीजन होता है।देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
Source: Dainik Bhaskar May 02, 2021 04:29 UTC