Hindi NewsLocalRajasthanJaipurGehlot Said, Leaders Of All Parties Including BJP Should Pressurize The Center To Increase Rajasthan's Quota Of Oxygen medicines, We Do Not Consider Shi Kayatas As A HindranceAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना पर सर्वदलीय संवाद: दलगत मतभेद भुलाकर सभी नेता ऑक्सीजन-दवाओं का कोटा बढ़ाने के लिए केंद्र पर दबाव बनाएं: गहलोतजयपुर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंककोविड कंट्रोल पर सवर्दलीय वर्चुअल बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं ने सुझाव दिए।प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविड कंट्रोल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी दलों के नेताओं से वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति का कोटा बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार से की जा रही मांग पर सभी पार्टियां साथ देंं। सब मिलकर राजस्थान का कोटा बढ़वाने के लिए केंद्र पर दबाव बनाएं। भाजपा सहित सभी पार्टियों के नेता केन्द्र सरकार से अपील करें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की बड़ी संख्या को देखते हुए मेडिकल ऑक्सीजन, दवाओं, उपकरणों की ज्यादा से ज्यादा सप्लाई करेंं। सभी पार्टियां प्रदेश में सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने की मांग भी केंद्र के सामने रखें।गहलोत ने कहा, कोरोना संकट से जूझने सहित जनहित में राजनेताओं और आम लोगों की शिकायतों और सुझावों को राज्य सरकार गंभीरता से लेती है। हम ऐसी शिकायतों को आलोचना के रूप में नहीं लेते, क्योंकि हमारा मानना है कि सरकार के प्रयासों में रही कमी पर ध्यान आकर्षित करने से किसी बीमार को सुविधा मिल सकेगी, किसी जरूरतमंद व्यक्ति को लाभ ही होगा।कोरोना से लड़ाई में दलगत मतभेद भुलाकर साथ आएंगहलोत ने कहा, सभी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता अपनी वैचारिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में एकजुट हों। मानव सेवा सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं का धर्म है और आज इसे निभाने का समय है। समाज के सभी वर्ग इस संकटकाल में यथासंभव मदद कर रहे हैं। राजनेताओं का भी यह दायित्व है कि महामारी के दौर में एक-दूसरे का संबल बने और इस जंग को जीतने के लिए लोगों को प्रेरित करें।विधानसभा स्पीकर जोशी बोले- क्यूरेटिव अप्रोच के साथ प्रीवेन्टिव अप्रोच पर काम करेंविधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए ‘क्यूरेटिव अप्रोच’ के साथ-साथ ‘प्रीवेन्टिव अप्रोच’ पर काम करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी महामारी से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर काम राज्य सरकार को करना होता है, लेकिन संसाधनों के समुचित प्रबंधन और संतुलित वितरण में केन्द्र सरकार की अहम भूमिका है।सभी दलों ने एक सुर में कहा, कोरोना से लड़ाई में सब एकजुट और सरकार के साथ हैंसर्वदलीय संवाद में सभी पार्टियों के नेताओं ने एकसुर में कहा कि वे कोरोना से एकजुट होकर लड़ाई लड़ने में सरकार के साथ हैं। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, सीपीएम नेता अमराराम, बलवान पूनिया सहित सभी दलों के नेताओं ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को अधिक गति देने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने, ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिए अधिक सतर्कता बरतने सहित कोविड अनुशासन के बारे में सुझाव दिए।
Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 15:10 UTC