Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarAlert Increased If Corona Patients Increased, A Review Of The Border And Hospitals Near The StateAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना का सामना: कोरोना रोगी बढ़े तो हुए अलर्ट, राज्य से सटी सीमा और अस्पतालों का लिया जायजाश्रीगंगानगर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकश्रीगंगानगर के हिन्दुमलकोट क्षेत्र में जायजा लेते सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़।कोरोना के लगातार बढ़ते रोगियों के बीच मंगलवार को अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने सजगता दिखाई। सादुलशहर के विधायक जगदीश जांगिड़ हिन्दुमलकोट चैकपोस्ट पर पंजाब से राजस्थान में आने वाले लोगों का हाल जानने पहुंचे तो जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने श्रीकरणपुर के सरकारी अस्पताल और कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया।विधायक ने देखे हॉस्पिटल के हालसादुलशहर के विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ मंगलवार को गांव हिंदुमलकोट स्थित राजस्थान पंजाब चैकपोस्ट और हिंदुमलकोट के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंजाब से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की हिस्ट्री चेक की जानी चाहिए। लक्षणों के आधार पर तुरंत जांच की जानी चाहिए।कलक्टर और एसपी पहुंचे श्रीकरणपुरजहां एक ओर विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़ ने हिन्दुमलकोट क्षेत्र में व्यवस्थाएं देखीं वहीं जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और एसपी राजन दुष्यंत श्रीकरणपुर के सरकारी अस्पताल और कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कस्बे में घूमकर व्यवस्थाएं देखी तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 15:01 UTC