Hindi NewsNationalCovid 19 : Air Services Between Delhi And Mumbai May Be Closed, Trains May Also Be Stopped. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना की डरावनी रफ्तार: पहले दिल्ली-मुंबई के बीच उड़ानें और ट्रेनें बंद करने की बात, पर रेलवे ने कहा- ऐसा कोई फैसला नहीं लियादेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर डरावनी हो रही है। शुक्रवार को ये खबर आई कि संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच उड़ानें कुछ समय के लिए रोकी जा सकती हैं। ट्रेनें बंद करने का फैसला भी लिया जा सकता है। लेकिन, बाद में रेल मंत्रालय ने साफ किया कि दिल्ली-मुंबई रूट पर ट्रेनें बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।There have been reports in section of media today about cancellation of certain trains on Delhi Mumbai sector. It may be clarified that Railways has NOT taken any decision regarding cancellation of trains on Mumbai Delhi sector. — Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 20, 2020इससे पहले खबर आई थी कि सीएम उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इसी में ट्रेन और प्लेन सर्विसेज रोकने का प्रस्ताव आया। चर्चा यह भी थी कि इसको लेकर जल्द ही कैबिनेट बैठक बुलाई जा सकती है।दिल्ली और मुंबई के बीच चल रही हैं 6 ट्रेनअभी मुंबई और दिल्ली के बीच सेंट्रल रेलवे की एक और वेस्टर्न रेलवे की पांच ट्रेनें चल रही हैं। सेंट्रल रेलवे के पीआरपी एसके जैन ने भी दिन में कहा था कि उनके पास ट्रेनें रोकने के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है।मुंबई और दिल्ली के बीच अभी 6 ट्रेन चल रही हैं। इनमें सेंट्रल रेलवे की एक और वेस्टर्न रेलवे की पांच ट्रेन शामिल हैं।मुंबई में 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूलमुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BMC ने स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि यही मॉडल पूरे महाराष्ट्र में लागू किया जा सकता है। मुंबई में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। पहले BMC के तहत आने वाले स्कूलों को 23 नवंबर से खोलने का आदेश दिया गया था।ऐसी चर्चा थी कि संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच उड़ानें कुछ समय के लिए रोकी जा सकती हैं।महाराष्ट्र में कोरोना से 46 हजार मौतेंमहाराष्ट्र में गुरुवार को 5535 कोरोना संक्रमित मिले। 5860 लोग रिकवर हुए और 154 की मौत हो गई। अब तक 17 लाख 63 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 79 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 16 लाख 35 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 46 हजार के पार पहुंच गई है।उधर, दिल्ली में गुरुवार तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 10 हजार हो गई। इनमें 43 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 59 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।
Source: Dainik Bhaskar November 20, 2020 09:20 UTC