कोरोना की आड़ में लूट: शमशेर हॉस्पिटल के खिलाफ FIR की सिफारिश, कोविड मरीज के CT स्कैन के 2 की जगह 5 हजार वसूलने वाले KAP सेंटर को शो-कॉज नोटिस - News Summed Up

कोरोना की आड़ में लूट: शमशेर हॉस्पिटल के खिलाफ FIR की सिफारिश, कोविड मरीज के CT स्कैन के 2 की जगह 5 हजार वसूलने वाले KAP सेंटर को शो-कॉज नोटिस


Hindi NewsLocalPunjabJalandharShow Cause Notice To KAP Center To Recover 5 Thousand Rupees Against CT Scan Of Kovid Patient, Recommendation Of FIR Against Shamsher HospitalAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना की आड़ में लूट: शमशेर हॉस्पिटल के खिलाफ FIR की सिफारिश, कोविड मरीज के CT स्कैन के 2 की जगह 5 हजार वसूलने वाले KAP सेंटर को शो-कॉज नोटिसजालंधर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकजालंधर का शमशेर हॉस्पिटल।कोरोना की आड़ में लूट मचाने वाले 2 सेहत संस्थान कार्रवाई के दायरे में आ गए हैं। बिना RT-PCR टेस्ट मरीज का कोविड इलाज करने वाले शमशेर हॉस्पिटल के खिलाफ DC ने FIR की सिफारिश कर दी है। इलाज के दौरान इस मरीज की मौत हो गई थी। वहीं, कोविड मरीज का CT स्कैन करने के लिए 2 हजार की जगह 5 हजार वसूलने वाले KAP स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर को शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है।पढ़िए... शमशेर हॉस्पिटल ने क्या बरती लापरवाहीशमशेर हॉस्पिटल में मोहल्ला गोबिंदगढ़ के मरीज बलबीर सिंह भर्ती हुए थे। कोविड के लेवल टू फेसिलिटी वाले इस हॉस्पिटल में उक्त मरीज ने दम तोड़ दिया था। इसकी जांच में पता चला कि हॉस्पिटल ने मरीज का कोविड टेस्ट उस लैब से कराया, जिसको इसकी मंजूरी ही नहीं है। मरीज के लिए लेवल थ्री का ट्रीटमेंट लिखा गया, जबकि हॉस्पिटल इसके लिए अधिकृत नहीं था। मरीज के परिजन के पास एक खाली इंजेक्शन की वॉयल है, जो मरीज के इलाज के दिन एक्सपायर हो चुकी थी। मरीज के लिए जारी और उन्हें दी गई दवाओं में अंतर है। मरीज के गलत इलाज के साथ ओवरचार्जिंग भी की गई।वकील ने खाेली KAP स्कैन व डायग्नोस्टिक की पोलपंजाब सरकार की तरफ से कोविड मरीज के CT स्कैन के लिए 2 हजार रुपए रेट फिक्स किया था। इसके बावजूद KAP स्कैन व डायग्नोस्टिक सेंटर में 5 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। एडवोकेट डीएस बावा ने प्रशासन को इसकी शिकायत की। इसके बाद स्कैन सेंटर से जवाबतलबी की गई है।DC बोले- ओवरचार्जिंग या गड़बड़ी हो तो 0181-2224417 पर करें कॉलDC घनश्याम थोरी ने कहा कि कोरोना की आड़ में लूट पर प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी भी हेल्थ सेंटर में ओवरचार्जिंग या इलाज में गड़बड़ी हो तो जिला प्रशासन के कोविड कंट्रोल रूम को 0181-2224417 पर शिकायत जरूर करें। ऐसे सेहत संस्थानाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */