Hindi NewsLocalRajasthanBikanerThe Sand Mafia Has Now Reached The Villages, The Sand Is Being Cut From Around The Johar, Taking Out The Sand For Free And Recovering ThousandsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपगांवों तक पहुंचे रेत माफिया: लूणकरनसर के कालू सहित कई गांवों में रेत माफिया सक्रिय, रेत के साथ दर्जनों पेड़ों को भी उखाड़ फेंक दियाबीकानेर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकलूणकरनसर में रेत निकालने के चक्कर में उखाड़े पेड़।एक ओर कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हैं। वहीं माफिया ने अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने के लिए जाल फैलाया है। कालू थाना क्षेत्र में गांव के पास जोहड़ नेहराणा ताल से जेसीबी लगाकर रेत का अवैध खनन हो रहा है। जेसीबी से पेड़ काटने की भी शिकायत ग्रामीणों ने कालू पुलिस व SDM से की। पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन ग्रामीणों ने रात्रि में ही अवैध खनन होने का वीडियो भेजकर SDM से कार्रवाई की मांग की। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है। अकेले कालू नहीं बल्कि धीरेरा, हंसेरा, खियेंरा सहित कई गांवों में रेत माफिया सक्रिय है और जोहड़ या सरकारी जमीन को निशाना बना रहे हैं।अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीण एक हुए तो पटवारी ने मौका मुआयना किया।गौरतलब है कि उपखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रूप से रेत का कारोबार शुरू हो गया है। अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। हर रोज बड़ी संख्या में ट्रेक्टर ट्रोली भरकर हजारों रुपए में बेची जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक पूरे लूणकरनसर क्षेत्र में सौ से ज्यादा ट्रोली रोज अवैध रूप से निकाली जा रही है। खान की न तो कोई शुल्क जमा होती है और न ही नियमों की पालना। इसके बाद भी पुलिस, प्रशासन और खनिज विभाग पूरे मामले में मूकदर्शक है। बुधवार को गिरदावर व पटवारी मौके पर पहुंचे और खसरा नम्बर 2325 जोहड़ पायतान से अवैध खनन व तीन केर के पेङ व एक खेजड़ी का पेड़ काटने की रिपोर्ट बनाई है।सबको पता है? कालू मे गांव के पास ही नाथूसर सङक मार्ग पर नेहराणा जोहड़ है यहां कालू के बच्चे क्रिकेट भी खेलते हैं।15 दिनों से अवैध खनन हो रहा है गांव में सबको पता है लेकिन पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी व बिट कांस्टेबल कोई रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं। ऐसे में खनन माफिया के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लगभग 15 दिनों से सरकार जोहड़ की ताल से रात्रि को अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। इससे कोरोना कर्फ्यू की पोल भी खुल रही है।भट्टों पर बिक रही है मिट्टीकालू निवासी अशोक कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार सरकारी जोहड़ से अवैध खनन हो रहा है गांव के ही कुछ लोग रूपये लेकर ईट भट्टों पर मिट्टी बेच रहे है। रात्रि में खुलेआम परिवहन होता है, इस आशय की शिकायत पर पुलिस आई थी लेकिन कोई कार्रवाई नही की। जिससे रेत माफिया अब हमे धमकी दे रहे है। बुधवार को गिरदावर-पटवारी मौके पर आएं लेकिन केवल कल के अवैध खनन के स्थान का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई है।इनका कहना हैपटवारी-गिरदावर ने मौका निरीक्षण कर सरकारी जोहड़ से अवैध खनन व चार पेङ काटने की रिपोर्ट की है। अवैध रूप से पेड़ काटने के विरूद्ध कार्रवाई करेगे तथा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए खनन विभाग को अवगत करवा दिया है। रिपोर्ट भेज रहे है।-शिवप्रसाद गौड़, तहसीलदार लूणकरणसरहमे किसी ने लिखित रिपोर्ट नहीं दी,लिखित रिपोर्ट मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएंगी।जयकुमार भादू,थानाधिकारी कालूकंटेंट व फोटो : रामप्रताप गोदारा, लूणकरनसर
Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 09:56 UTC