Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurOn Tuesday, 1506 Infected, 14 Patients Died In Udaipur, The Number Of Active Cases Has Crossed 9 ThousandAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना का कहर: उदयपुर में मंगलवार को आए रिकॉर्ड 1506 संक्रमित, 14 मरीजों की गई जान, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर पहुंची 9 हजार पारउदयपुर 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकउदयपुर के एमबी अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत से परेशान मरीज।लेकसिटी उदयपुर में कोरोना वायरस आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है। मंगलवार को उदयपुर में कोरोना काल के सबसे अधिक 1 हजार 506 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं 14 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46 हजार 958 के आंकड़े पर पहुंच गई है।एक्टिव किस की संख्या बढ़कर पहुंची 9 हजार 295उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के साथ ही एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार को उदयपुर में 1 हजार 412 एक्टिव केस में बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद उदयपुर में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9 हजार 295 पर पहुंच गई है। जबकि मंगलवार को 80 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे जिसके बाद उदयपुर में रिकवरी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हजार 207 पर पहुंच गई है।उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट घटने लगी है। जो हम सब के लिए परेशानी का कारण है। ऐसे में कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर से ही हम बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगा पाएंगे। खराड़ी ने कहा कि शहर में लॉकडाउन लागू है। बावजूद इसके अब भी कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना कर रहे हैं। जो न सिर्फ उनके खुद के लिए बल्कि उनके परिजनों और पूरे समाज के लिए घातक साबित हो सकता है।
Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 13:52 UTC