कोरोना का असर: कोरोना के डर और कैशबैक की चाह में ऑनलाइन पेमेंट कर रहे लोग - News Summed Up

कोरोना का असर: कोरोना के डर और कैशबैक की चाह में ऑनलाइन पेमेंट कर रहे लोग


Hindi NewsLocalChandigarhPeople Paying Online For Fear Of Corona And Wanting Cashbackकोरोना का असर: कोरोना के डर और कैशबैक की चाह में ऑनलाइन पेमेंट कर रहे लोगचंडीगढ़ 6 घंटे पहलेकॉपी लिंक236 की ऑनलाइन पेमेंट पर मिल रहा 1000 का कैशबैककोरोना काल के बाद से लोग खुद सरकारी दफ्तरों में जाने से बच रहे हैं। फीस वगैरह ऑनलाइन ही भरी जा रही हैं। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड अपने यहां पर ऑनलाइन पेमेंट को प्रमोट कर रहा है। अगस्त महीने में कुल 54.64 लाख रुपए कि ऑनलाइन पेमेंट हाउसिंग बोर्ड को लोगों ने अलग-अलग कामों के लिए की है। सितंबर महीने में रिकॉर्ड 1099 ट्रांजेक्शन हुई, जिससे बोर्ड को ऑनलाइन पेमेंट के जरिए 79.16 लाख रुपए लोगों की तरफ से जमा करवाए गए। ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हर महीने कंप्यूटराइज्ड ड्राॅ के जरिए जिन अलॉटी का नाम निकलता है, उन्हें एक हजार रुपए का इनाम दिया जाता है। वीरवार को सितंबर महीने की पेमेंट के लिए निकाले गए ड्रॉ में सेक्टर-41ए निवासी सीमा को भी प्राइज मिला। उन्होंने सीएचबी को ऑनलाइन 236 रुपए जमा कराए थे और उन्हें कैशबैक मिला 1000 रुपए का।जितने रुपए जमा करवाए थे, उससे ज्यादा तो उन्हें कैशबैक मिल गया। सबसे ज्यादा पेमेंट सेक्टर-40डी निवासी राम अवतार ने 12980 रुपए की, उनका भी ड्राॅ में नाम आया है। उनके अलावा धनास के अनवर, बिहारी लाल, नंद लाल, तुलसी रानी, गजराज के भी इनाम निकले। सेक्टर-45सी निवासी कस्तूरी लाल, मनीमाजरा निवासी कमल अरोड़ा और मलोया निवासी मुन्नू को भी 1000-1000 रुपए के इनाम मिलेंगे।


Source: Dainik Bhaskar October 08, 2020 23:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...