कोरोना काल में सबसे बड़ी मदद: अब तक 300 से अधिक संक्रमितों के दाह संस्कार करवा चुके हिन्दू सेवा मंडल ने शुरू किया अस्थि बैंक - News Summed Up

कोरोना काल में सबसे बड़ी मदद: अब तक 300 से अधिक संक्रमितों के दाह संस्कार करवा चुके हिन्दू सेवा मंडल ने शुरू किया अस्थि बैंक


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurHindu Seva Mandal, Which Has Cremated More Than 300 Infected People, Started The Ashthi BankAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना काल में सबसे बड़ी मदद: अब तक 300 से अधिक संक्रमितों के दाह संस्कार करवा चुके हिन्दू सेवा मंडल ने शुरू किया अस्थि बैंकहिन्दू सेवा मंडल के कार्यालय में रखे गए अस्थि कलश। फोटो एल देव जांगिड़कोरोना की सुनामी में कई परिवार अपने प्रियजनों को गंवा चुके है। अपनों को सदा के लिए खोने के बाद उपजी पीड़ा के बीच कोरोना प्रोटोकाल से अंतिम संस्कार भी बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे परिवारों के लिए हिन्दू सेवा मंडल ने बड़ी राहत दी है। मंडल की तरफ से 300 से अधिक संक्रमितों का दाह संस्कार किया जा चुका है। वहीं, मंडल की तरफ से अब एक अस्थि बैंक की स्थापना की गई है। इसमें मृतक की अस्थियों को जमा करवाया जा सकता है। लॉकडाउन खुलने पर वे यहां से उसे ले जा सकते है।जोधपुर में हिन्दू सेवा मंडल का इतिहास करीब सौ वर्ष पुराना है। सौ वर्ष पूर्व स्पेनिश फ्लू से बड़ी संख्या में लोगों ने दम तोड़ा था। उस दौर में लोगों की मदद के लिए पांच लोगों ने पहल कर संकट में घिरे लोगों को मदद के रूप में दाह संस्कार का कार्य शुरू किया था। यह परम्परा सेवा में बदल चुकी है। मंडल प्रति वर्ष करीब 200 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करवाता आया है। कोरोना काल में भी हिन्दू सेवा मंडल ने विशेष पहल की। जब संक्रमित लोगों के शव के पास उनके परिजन तक जाने से घबराने लगे तो मंडल के कार्यकर्ता इस मामले में लोगों की मदद करने को आगे आए।हिन्दू सेवा मंडल के सचिव विष्णु प्रजापत ने बताया कि कोरोना काल में लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रख हमारे कार्यकर्ताओं ने पहल की। अब तक हम लोग 300 से अधिक कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार करवा चुके है। उनमें से बड़ी संख्या में लोगों की अस्थियां हमारे पास सुरक्षित रखी हुई है। कुछ लोग अस्थियां ले जा चुके है।टोकन दिया जा रहालोगों की दिक्कतों को ध्यान में रख हमने अब एक अस्थि बैंक शुरू किया है। किसी भी स्थान पर दाह संस्कार करवाने के बाद परिजन अस्थियों को हमारे पास जमा करवा सकते है। इसके लिए उन्हें एक टोकन प्रदान किया जाएगा। लॉकडाउन खुलने पर वे इन्हें वापस ले जा सकते है। उन्होंने बताया कि महामारी को ध्यान में रख हमने अधिक संख्या में दाह संस्कार करने के लिए अतिरिक्त लकड़ियों की व्यवस्था कर रखी है। हमारे पास पर्याप्त भंडार है।


Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 07:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */