अफसरों को पता चला फल-सब्जी का भाव: 24 घंटे में 90 का मटर 55 और 30 का सेब 180 रुपए किलो, बाजार की हकीकत जान जारी किए नए रेट - News Summed Up

अफसरों को पता चला फल-सब्जी का भाव: 24 घंटे में 90 का मटर 55 और 30 का सेब 180 रुपए किलो, बाजार की हकीकत जान जारी किए नए रेट


Hindi NewsLocalPunjabJalandhar90 Peas 55 And 30 Apples Of 180 Rupees Per Kg In 24 Hours, The Reality Of The Market Has Been Released New RatesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअफसरों को पता चला फल-सब्जी का भाव: 24 घंटे में 90 का मटर 55 और 30 का सेब 180 रुपए किलो, बाजार की हकीकत जान जारी किए नए रेटजालंधर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकअफसरों का तर्क है कि कालाबाजारी रोकने के लिए यह कदम उठाया है।एयरकंडीशंड ऑफिस में बैठकर फल-सब्जी के रेट जारी करने वाले प्रशासन को मुंह की खानी पड़ी। सोमवार को जिस मटर को अफसरों ने 90 रुपए प्रति किलो बताया, वो मंगलवार को 55 रुपए हो गया। जिस सेब को अफसर 30 रुपए किलो बता रहे थे, अब उसका नया रेट 180 रुपए प्रति किलो जारी किया गया है। अगर इसके बावजूद किसी से ज्यादा रुपए वसूले जाते हैं तो जिला मंडी अफसर मुकेश कैले से मोबाइल नंबर 9463639586 पर शिकायत की जा सकती है।सब्जी के रेट रिटेल से ज्यादा, फलों के रेट होलसेल से भी कमहास्यास्पद बात यह है कि सोमवार को प्रशासन ने रिटेल के जो रेट जारी किए थे वो होलसेल यानी मंडी के रेट से भी कम थे। फलों के रिटेल के वो रेट दे दिए गए, जिस कीमत पर होलसेल में भी नहीं मिलते। वहीं, सब्जी के रेट इतने बढ़ाकर दिए गए, जिसके आधे पर वह रिटेल पर बिक रही थी। होलसेलरों से लेकर रिटेल में फल-सब्जी बेच रहे रेहड़ी वालों से मजाक उड़ा तो अफसरों ने फील्ड में जाकर रेट पता करने के बाद नई सूची जारी कर दी है।सब्जियों के 11 मई के रेटसब्जी रेट/ प्रति किलोमटर- 45-55गोभी-10-25गाजर-15-20टमाटर-10-15बैंगन -10-15भिंडी-25-35खीरा-10-15टिंडा-25-35बंद गोभी- 5-10मूली-10-15अदरक-40-50लहसुन-50-60प्याज-20-30बींस-25-30शिमला मिर्च-10-15हरी मिर्च-15-20घीया लौकी-10-15हलवा कद्दू-10-15करेला-25-30नींबू-60-70फलों के रेटफल रेट/प्रति किलो


Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 07:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */