Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurTheft In Jewelery Shop, Jewelry Worth Three Lakh From The House And Cash Worth Rs 50,000 Missing, Case Filed By EmailAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना काल में भी सक्रिय है चोर: ज्वैलरी शॉप में चोरी, मकान से भी तीन लाख के जेवर और 50 हजार की नगदी गायब, ईमेल से कराया केस दर्जजोधपुर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकप्रतीकात्मक फोटो।कोरोना संक्रमण काल में चल रहे संपूर्ण लॉक डाउन एवं कर्फ्यू के बीच भी चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है। लगातार चोरों द्वारा सेंध लगाई जा रही है। शहर के ज्वैलरी शॉप और एक मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात के साथ नगदी पर हाथ साफ कर डाला। घटनाएं मंडोर और शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में हुई।मंडोर पुलिस ने बताया कि अमृत नगर पीएस गार्डन के निकट रहने वाले पंकज सोनी पुत्र अमृतलाल सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक ज्वैलरी की दुकान माता का थान क्षेत्र मेें मां भवानी ज्वैलर्स के नाम से आई है। जहां पर अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई। दुकान का शटर लगिया से मोडऩे के बाद प्रवेश कर शोकेस को तोड़ा गया। जिसमें सोने चांदी के आइटम आदि रखे थे। चोरी गए सामान का ब्यौरा फिलहाल नहीं दिया गया है। घटना में एएसआई हनुमानराम की तरफ से तफ्तीश की जा रही है। दूसरी तरफ हरियाणा के गुडग़ांव स्थित जी-1 हाल जलजोग चौराहा स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी मुकेश मगनानी पुत्र उत्तमचंद मगनानी ने ईमेल से शास्त्रीनगर थाने मेें रिपोर्ट दी है। इसके अनुसार उसका सिंधी कॉलोनी वाला मकान इन दिनों बंद पड़ा है। अज्ञात चोरों ने इस मकान में सेंध लगाकर वहां से 3 लाख के जेवर और 50 हजार की नगदी चुराई है। शास्त्रीनगर पुलिस ने ईमेल से मिली रिपोर्ट पर अब केस दर्ज किया है।
Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 13:22 UTC